Asia Cup 2025 Super Four: एशिया कप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश को दी करारी हार, अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया ने बुधवार को सुपर-4 में बांग्लादेश को 41 रन से हराया। दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों ने 168 रन बनाए। इस टारगेट का बांग्लदेशी खिलाड़ियों ने पीछा करते हुए 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। ओपनर सैफ हसन ने 69 रन की पारी खेली। वहीं, 9 बल्लेबाज डबल डिजिट तक भी नहीं पहुंच पाए। भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 बल्लेबाजों को ऑउट किया। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा। इनके अलावा अक्षर पटेल ने भी एक विकेट गिराया।
अभिषेक शर्मा ने बनाए इतने रन
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारतीय खिलाड़ियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 बॉल खेलते हुए 75 रन बनाए। जिसमें उनके 6 चौके और 6 छक्के शामिल है। हार्दिक पंड्या ने 38 रन ही बनाए और उनके अलावा शुभमन गिल ने 29 रनों की पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश के रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने भी एक विकेट लिया।
भारत एशिया कप के फाइनल में ऐसे पहुंचा?
भारत के इस जीत के बाद 4 पॉइंट्स बन गए हैं। वहीं, बांग्लदेश और पाकिस्तान को 2-2 पॉइंट्स से संतुष्ट होना पड़ा। ये दोनों टीमें सुपर-4 में कल अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगी। इस दौरान जो टीम मैच जीतती है तो उसके खाते में 4 पॉइंट्स हो जाएंगे। जीतने वाली टीम की भारत के साथ उसकी भी फाइनल मुकाबले में एंट्री हो जाएगी। श्रीलंका 2 मुकाबले हार चुकी है। वह अगर अखिरी मैच जीतकर भी आती है तो उसके खाते में कुल 2 पॉइंट्स होंगे। ऐसे में वह टीम पहले ही बाहर हो चुकी है।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का विकेट पतन
4-1 (तंजीद हसन तमीम, 1.2), 46-2 (परवेज हुसैन इमोन, 6.2), 65-3 (तौहीद हृदोय, 9.4), 74-4 (शमीम हुसैन, 10.4), 87-5 (जकर अली, 12.3), 109-6 (मोहम्मद सैफुद्दीन, 15.2), 112-7 (रिशद हुसैन, 16.1), 112-8 (तंजीम हसन साकिब, 16.2), 116-9 (सैफ हसन, 17.2), 127-10 (मुस्तफिजुर रहमान, 19.3)।
भारत का ऐसे हुआ विकेट पतन
77-1 (शुभमन गिल, 6.2), 83-2 (शिवम दुबे, 8.1), 112-3 (अभिषेक शर्मा, 11.1), 114-4 (सूर्यकुमार यादव, 11.6), 129-5 (तिलक वर्मा, 14.3), 168-6 (हार्दिक पंड्या, 19.6)।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश की टीम प्लेइंग इलेवन
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
Created On :   25 Sept 2025 12:49 AM IST