India-A vs SA-A 2nd Unofficial Test: पंत की फिफ्टी और जुरेल के शतक से मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 392 की जरूरत

पंत की फिफ्टी और जुरेल के शतक से मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 392 की जरूरत
भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच बेंगलुरु में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। इस चार दिवसीय मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को 417 रन का टारगेट दिया है। मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 382 रन पर घोषित की।

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच बेंगलुरु में दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। इस चार दिवसीय मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम ने अफ्रीकी टीम को 417 रन का टारगेट दिया है। मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 382 रन पर घोषित की। पहली पारी में मिली 34 रन की बढ़त के आधार पर टीम ने साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 417 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतक लगाया, वहीं ध्रुव जुरेल ने मैच में दूसरा नाबाद शतक लगाया। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 259 रन बनाए और एक बार भी आउट नहीं हुए।

पंत और जुरेल ने भारतीय पारी को संभाला

तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने दूसरे दिन के स्कोर 78/3 से आगे खेलना शुरू किया। खेल शुरू होने में अभी कुछ ही समय हुआ था और केएल राहुल के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। वह 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुलदीप यादव नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे और 16 रन बनाकर आउट हुए। 116 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में फंसी नजर आ रही थी, ऐसे में ध्रुव जुरेल और हर्ष दुबे ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 184 रन की बड़ी साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान पंत ने जुरेल के साथ 82 रन की अहम साझेदारी की। पंत ने 65 रन की पारी खेली। वहीं जुरेल 127 रन बनाकर नाबाद लौटे। बता दें कि यह जुरेल का इस मैच में दूसरा शतक था। इससे पहले पहली पारी में उन्होंने 132 रन बनाए थे। इस तरह दोनों पारियों को मिलाकर जुरेल ने कुल 259 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका को आखिरी दिन चाहिए 392 रन

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के सामने 417 रन का विजयी लक्ष्य रखा। तीसरे दिन स्टंप तक साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं। आखिरी दिन उसे जीत के लिए अब 392 रन की जरूरत है। बता दें कि दो मैचों की सीरीज का पहला मैच इंडिया ए ने 3 विकेट से जीता था।

Created On :   8 Nov 2025 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story