Pratika Rawal World Champion Medal: प्रतिका रावल को भी मिलेगा वर्ल्ड चैंपियन का मेडल, क्रिकेटर ने खुद दी जानकारी, शेफाली वर्मा को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 52 साल का सूखा खत्म करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम इंडिया ने महिला वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ इंजर्ड हो जाने की वजह से टीम इंडिया की ओपनर सेमीफाइनल और फाइनल से बाहर हो गई थीं। इस वजह से उन्हें चैंपियन टीम का हिस्सा नहीं माना गया। उनकी जगह शेफाली वर्मा आईं, जिन्होंने फाइनल में फिफ्टी लगाकर भारत को जीत दिलाई। प्रतिका को मेडल न मिलने पर पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने निराशा जाहिर की थी।
अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक प्रतिका रावल को भी वर्ल्ड चैंपियन का मेडल मिलेगा। खुद प्रतिका ने इसका खुलासा किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, जय (शाह, ICC चेरयमैन) सर ने मेरा मेडल भिजवा दिया है। मिलने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मेडल जल्द ही मिल जाएगा। अपनी जगह शेफाली के खेलने पर उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि शेफाली फाइनल में कमाल करेंगी।
यह भी पढ़े -'जब आप बहुत तेजी में चलते हैं, तो फिसलने का खतरा...', महिला वर्ल्डकप फाइनल में टीम इंडिया के काम आई सचिन की सलाह
अब मेरे पास अपना मेडल
मेडल मिलने की खुसी जाहिर करते हुए प्रतिका ने कहा, 'अब मेरे पास मेरा अपना मेडल होगा। सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने कुछ देर के लिए मुझे अपना मेडल दिया था, क्योंकि मेरा समय पर नहीं आ सका। मुझे बताया गया है कि जय सर ने मेरा मेडल भेज दिया है। मैं इस बात से खुश हूं, लेकिन लोगों ने ऑनलाइन इस पर कुछ तो भी बातें कहीं। मेडल मिलने में समय लगेगा, लेकिन आ जाएगा।'
क्यों नहीं मिला था मेडल?
इंजर्ड होने की वजह से प्रतिका टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थीं। नियम के मुताबिक आईसीसी टूर्नामेंट में आखिरी मैच तक टीम का हिस्सा रहने वालीं प्लयेर्स को ही मेडल दिया जाता है। टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के कारण प्रतिका को रिप्लेस करने वालीं शेफाली को मेडल मिला। वहीं प्रतिका को ऑफिशियल वर्ल्ड चैंपियन नहीं माना गया।
बता दें कि प्रतिका वर्ल्डकप 2025 की चौथी हाईएस्ट स्कोरर रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट में 308 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
Created On :   7 Nov 2025 10:16 PM IST












