Rishabh Pant Injury Update: राहत भरी खबर...चोटिल ऋषभ पंत ने की मैदान में वापसी, खेली 65 रन की शानदार पारी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, पंत साउथ अफ्रीका ए और इंडिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इसके चलते वह मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में रिटायर हर्ट हो गए थे। हालांकि इसके बाद वह बैटिंग करने उतरे और 65 रन की पारी खेली। वहीं, बात करें मुकाबले की तो भारत ने 382/7 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए अब 417 रन का टारगेट मिला है। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने स्टंप तक बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए हैं।
चोट की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे पंत
बता दें कि बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले जा भारत ए और सा. अफ्रीका ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में अफ्रीका के तेज बॉलर शेपो मोरेकी की तीन गेंदों पर पंत को चोट लगी थी। शरीर और हेलमेट पर लगी इन चोटों की वजह से पंत को रिटायर हर्ट होना पड़ा था।
पांच नंबर पर बैटिंग करने आए पंत शुरुआत से ही तेज रन बनाए। उन्होंने अपनी पहली खेली तीन गेंदों पर 4, 4 और 6 रन बनाए थे। हालांकि शार्ट गेंदों पर उन्हें खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था। गेंदें उनके शरीर पर लगीं, जिसकी वजह से वह चोटिल हुए और उन्हें दर्द महसूस होने लगा। इसके बाद भी पंत बैटिंग जारी रखना चाहते थे, लेकिन इंडिया ए के कोच और फिजियो ने उन्हें रिटायर होने के लिए कहा।
यह भी पढ़े -कंगारूओं के बाद इस टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया, टेस्ट और वनडे के साथ टी20 सीरीज भी खेलेगी, देखें शेड्यूल
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं पंत
पंत 14 नवंबर को शुरू हो रही भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए पंत टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हैं। ऐसे में उनकी चोट से भारतीय टीम मैनेजमेंट के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थीं। हालांकि अब उनके दोबारा मैदान में वापस आने और 65 रन की पारी खेलने पर टीम इंडिया मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होगी।
इंग्लैंड में लगी थी चोट
पंत को 4 महीने पहले इंग्लैंड दौरे के दौरान मैनचेस्टर टेस्ट में चोट लगी थी। क्रिस वोक्स की गेंद पर उनके पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से वह पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।
उन्होंने 2 नवंबर को बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ 4 दिवसीय टेस्ट मुकाबले भारत-ए की कप्तानी करते हुए मैदान पर वापसी की। पहली पारी में तो पंत फ्लॉप रहे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 90 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
Created On :   8 Nov 2025 5:50 PM IST













