Asia Cup 2025: एशिया कप 'फाइनल' में जंग के लिए तैयार भारत-पाकिस्तान, जानें क्या कहतें हैं दोनों टीमों के आंकड़े , पिच का हाल और संभावित प्लेइंग 11

एशिया कप फाइनल में जंग के लिए तैयार भारत-पाकिस्तान, जानें क्या कहतें हैं दोनों टीमों के आंकड़े , पिच का हाल और संभावित प्लेइंग 11

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज रविवार, 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। हाई बोल्टेज ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पूरे देश की निगाहें इस मैच पर टीकी हुई है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मुकाबला हमेशा खास होता है लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ये करो या मरो का मुकाबला हो गया है। हमने उन्हें इसी एशिया कप के लीग मैच और सुपर-4 में हराया है लेकिन अगर वे फाइनल जीत गए तो सब बेमानी हो जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं की दोनों टीमों के आंकड़े क्या कहते हैं और पिच का हाल कैसा रहने वाला है।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाज़ों को मदद करता है, लेकिन गेंदबाज भी कसी हुई लाइन और लेंथ से रन पर रोक लगाने में सफल रहे हैं। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाज़ी की बजाय लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी, क्योंकि बाद में बल्लेबाज़ी करना थोड़ा आसान माना जाता है। बता दें कि, टीम इंडिया 8 बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बन चुकी है। वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ही एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है।

IND vs PAK T20I हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

खेले गए मैच: 15

भारत जीता: 11

पाकिस्तान जीता: 03

टाई: 01

पहला मुकाबला: 14 सितंबर 2007 (टाई; भारत ने बॉल आउट में जीता)

हालिया मुकाबला: 21 सितंबर 2025 (भारत जीता)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, फखर ज़मान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Created On :   28 Sept 2025 11:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story