Cricket Records: दुनिया के टॉप 5 क्रिकेटर जो सबसे ज्यादा बार बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’, टीम इंडिया के दो दिग्गज भी हैं शामिल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी प्लेयर की निरंतरता और मैच पर उसकी पकड़ का सबसे बड़ा सबूत उसका ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का अवॉर्ड होता है। यह उसे सीरीज में उसके बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दिया जाता है। तो आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट के उन शीर्ष 5 क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है...
डेविड वॉर्नर
सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। उन्होंने 383 इंटरनेशनल मैचों और 126 सीरीज में 13 बार यह सम्मान पाया है। उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से कई बार ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरूआत दिलाई है जो कि टीम की जीत का अहम कारण भी बनी है।
यह भी पढ़े -राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के बीच ट्रेड वार्ता तेज, हो सकती है खिलाड़ियों की अदला-बदली रिपोर्ट
जैक कैलिस
लिस्ट में चौथे नंबर पर दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार जैक्स कैलिस का नाम आता है। उन्होंने अपने 519 इंटरनेशनल मैचों और 148 सीरीज में खेलते हुए 15 बार यह अवॉर्ड जीता। उन्होंने कई मौकों पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 162 सीरीज खेलीं, जिनमें से उन्हें 17 यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। शाकिब ने अपने शानदार करियर में 5 टेस्ट, 7 वनडे और 5 टी20 सीरीज में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेज जगत में मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने अपने 24 साल लंबे करियर में 20 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया है। इनमें 5 टेस्ट और 15 वनडे सीरीज शामिल हैं।
विराट कोहली
रन मशीन कहे जाने वाले भारत के विराट कोहली इस सूची में पहले नंबर पर हैं। 2008 में डेब्यू करने से लेकर अब तक कोहली ने कुल 553 इंटरनेशनल मैच और 167 सीरीज खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 21 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता है। इसमें तीन बार टेस्ट में, 11 बार वनडे में और 7 बार टी-20 में उन्होंने यह सम्मान हासिल किया है।
Created On :   9 Nov 2025 3:35 PM IST












