Abhishek Sharma News: 'मैं युवी से बात करुंगा...', अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख भड़का ये लीजेंड क्रिकेटर

मैं युवी से बात करुंगा..., अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख भड़का ये लीजेंड क्रिकेटर
इरफान पठान ने अभिषेक को उनके बल्लेबाजी पैटर्न को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा, 'अभिषेक निडर क्रिकेट खेलते हैं, जो बहुत अच्छी बात है। लेकिन यह ज़्यादातर द्विपक्षीय सीरीज़ हैं, वर्ल्ड कप नहीं। वैश्विक टूर्नामेंटों में टीमें अच्छी तैयारी के साथ आती हैं। अगर वह हर गेंद पर आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश करेंगे, तो टीमें उस पर रणनीति बना लेंगी।'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (8 नवंबर) को खत्म हुई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने सीरीज में 163 रन बनाए। हालांकि जैसी उम्मीद थी अभिषेक वैसा सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर सके। दरअसल, कंगारू टीम ने अभिषेक के खिलाफ एक रणनीति तैयार की, जिससे वे उन्हें कुछ हद तक रोकने में सफल भी रहे।

दरअसल, बॉलर्स पर प्रेशर बनाने के लिए अभिषेक की पहली ही गेंद पर क्रीज से आगे निकलकर शॉट खेलने की आदत का ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ निकाल लिया। जिस वजह से अभिषेक को सीरीज में यह शॉट खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

'तो टीमें रणनीति बना लेंगी'

अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनको उनके इस बल्लेबाजी पैटर्न को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा, 'अभिषेक निडर क्रिकेट खेलते हैं, जो बहुत अच्छी बात है। लेकिन यह ज़्यादातर द्विपक्षीय सीरीज़ हैं, वर्ल्ड कप नहीं। वैश्विक टूर्नामेंटों में टीमें अच्छी तैयारी के साथ आती हैं। अगर वह हर गेंद पर आगे निकलकर शॉट खेलने की कोशिश करेंगे, तो टीमें उस पर रणनीति बना लेंगी। इसलिए अभिषेक को चयनात्मक होकर खेलना होगा।'

मैं युवराज से बात करुंगा

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, अभिषेक के कोच युवराज सिंह उनके इस बैटिंग स्टाइल पर ध्यान जरूर दे रहे होंगे। मैं खुद युवी से इस पर बात करुंगा। अभिषेक को खुद इस बात का एहसास होगा कि हर बॉलर को पहली गेंद पर आगे निकलकर नहीं खेला जा सकता।

उन्होंने कहा कि जबकि अभिषेक को आक्रामक खेल जारी रखना चाहिए, लेकिन तर्कसंगत निडरता के साथ। उन्हें रिस्क लेकर खेलना तो चाहिए लेकिन एक रणनीतिक सोच के साथ।

Created On :   9 Nov 2025 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story