India vs SA series: WTC अभियान में अहम रोल अदा करेगी भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज, पहले मैच से पहले सिराज का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम होगी।
बता दें कि भारत अभी डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। टीम के अभी 61.5 प्रतिशत अंक हैं। भारत ने अपने 2025-27 डब्ल्यूटीसी साइकल की शुरूआत इंग्लैंड में सीरीज के 2-2 से बराबरी और वेस्टइंडीज के खिलाफ घर पर खेली गई सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने से की थी।
यह भी पढ़े -नीली जर्सी में डेब्यू करेंगे वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया के लिए खेलेंगे पहला टी-20 मुकाबला
सिराज का बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज ने कहा, यह सीरीज डब्ल्यूटीसी साइकल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि साउथ अफ्रीका वर्तमान में वर्ल्ड चैंपियन है। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के साथ सीरीज ड्रॉ खेली है। लेकिन, हम भी अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते आत्मविश्वास में हैं। हमने इंग्लैंड में अच्छा खेला और वेस्टइंडीज को मात दी। पूरी टीम का माहौल इस समय पॉजिटिव है।
उन्होंने आगे कहा, निजी तौर पर मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और इस लय को बरकरार रखना चाहता हूं। मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने से यह समझने में सहायता मिलती है कि कहां सुधार करना है। मैं इस चुनौती को लेकर बेहद उत्साहित हूं।
यह भी पढ़े -दिल्ली ब्लास्ट के बाद कोलकाता में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई ईडन गार्डन की सुरक्षा, 14 नवंबर से खेला जाएगा पहला मैच
बता दें डब्ल्यूटीसी साइकल 2025-27 में मोहम्मद सिराज अच्छी फॉर्म में हैं। उनका इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन लाजवाब रहा था। वह अब तक 7 मैचों में 27.54 के शानदार औसत से 33 विकेट ले चुके हैं और टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
Created On :   11 Nov 2025 6:21 PM IST












