IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, टीम से बाहर हुआ ये मैच विनर ऑलराउंडर

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर कोलकाता टेस्ट से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने इसकी जानकारी दी। रेड्डी की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। वह बल्लेबाज के रूप में शामिल होंगे क्योंकि विकेटकीपर की भूमिका ऋषभ पंत निभाएंगे।
यह भी पढ़े -नितीश कुमार रेड्डी भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज, ध्रुव जुरेल कोलकाता टेस्ट में बतौर बल्लेबाज खेलेंगे
बता दें कि जुरेल इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने पिछले हफ्ते भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली गई अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में भी दो शतक लगाए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी इंडिया-ए की ओर से साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे की सीरीज खेलेंगे। रेयान टेन डेशकाटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हम टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर काफी हद तक क्लियर हैं। बीते 6 महीने में ध्रुव ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनती है। ध्रुव के अब तक के इंटरनेशनल टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 7 टेस्ट मैच में 430 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े -बाबर से आगे निकले विराट कोहली, टॉप-5 में तीन भारतीय, रोहित शीर्ष पर बरकरार, देखें ताजा आईसीसी रैंकिंग
कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर) केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Created On :   12 Nov 2025 10:35 PM IST













