International Emmy Awards 2025: एमी अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर छाए दिलजीत दोसांझ पर अवॉर्ड से चूके, अमर सिंह चमकीला भी लौटी खाली हाथ, देखें विनर्स लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 का शानदार आगाज मंगलवार को न्यूयॉर्क सिटी में हुआ। एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फैंस को गर्व महसूस कराया जब उन्हें अमर सिंह चमकीला में अपनी परफॉर्मेंस के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। फिल्ममेकर इम्तियाज अली और नेटफ्लिक्स टीम के साथ, सोमवार (24 नवंबर) रात न्यूयॉर्क सिटी में 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर स्टाइलिश अंदाज में दिखे। लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी से भारत को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। यह अवॉर्ड ब्रिटिश टीवी ड्रामा Lost Boys and Fairies को मिला।
एमी अवॉर्ड जीतने से चूके दिलजीत
दिलजीत के बजाय बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड Oriol Pla को फिल्म 'आई, एडिक्ट' के लिए मिला है। वहीं बेस्ट TV मूवी/मिनी सीरीज कैटिगरी में लॉस्ट बॉयज एंड फेयरीज ने जीत हासिल की है। बेस्ट परफॉर्मेंस कैटिगरी में दिलजीत के साथ डेविड मिशेल (लुडविग), Oriol Pla (आई, एडिक्ट) और Diego Vasquez (वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड) नॉमिनेटेड थे। अमर सिंह चमकीला फिल्म के एमी अवॉर्ड्स में चूकने से भारतीय फैंस निराश हैं उन्हें मूवी की जीत पर भरोसा था क्योंकि इसे ग्लोबल लेवल पर भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।
देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस: एना मैक्सवेल मार्टिन (अनटिल आई किल यू)
बेस्ट किड्स: एनिमेशन: ब्लूई
इंटरनेशनल एमी फॉर किड्स: लाइव-एक्शन: फॉलन
इंटरनेशनल एमी कॉमेडी: 'लुडविग'
बेस्ट एक्टर: ओरिओल प्ला [आई, एडिक्ट]
इंटरनेशनल एमी फॉर डॉक्यूमेंट्री: हेल जम्पर
इंटरनेशनल एमी फॉर टेलीनोवेला: द गुड एंड द बैड
इंटरनेशनल एमी फॉर ड्रामा सीरीज: राइवल्स
आर्ट्स प्रोग्रामिंग अवॉर्ड: रयुइची साकामोटो: लास्ट डेज़
बेस्ट शॉर्ट-फॉर्म सीरीज: 'ला मेडिएट्रिस' (द मेडिएटर)
करंट अफेयर्स फॉर एमीज: 'डिस्पैचेस: किल ज़ोन: इनसाइड गाज़ा'
बेस्ट स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री: इट्स ऑल ओवर: द किस दैट चेंज्ड द स्पैनिश फुटबॉल'
इंटरनेशनल एमी फॉर न्यूज: 'गाजा, सर्च फॉर लाइफ'
बेस्ट टीवी मूवी/मिनी-सीरीज: लॉस्ट बॉयज़ एंड फेयरीज
बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट: शाओलिन इन हीरोज: डेनमार्क
Created On :   25 Nov 2025 11:31 AM IST












