सोशल मीडिया रूमर्स: जानें कौन है पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड? स्मृति मंधाना संग शादी पोस्टपोन होने के बाद फोटोज और चेट हुईं वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंगर पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले थे। मगर स्मृति के पिता की अचानक से तबीयत खराब होने के बाद शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है। अचानक से स्मृति और पलाश की शादी को पोस्टपोन करने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ चैट्स भी वायरल हो रही हैं इसी बीच पलाश की एक लड़की के साथ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसे लोग उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बता रहे हैं। पलाश ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था।
कौन है ये एक्स गर्लफ्रेंड
ऑनलाइन यूजर्स ने एक्स-गर्लफ्रेंड की पहचान प्लास्टिक सर्जन बिरवा शाह के तौर पर की है और दावा किया है कि प्रपोजल की फोटोज 2017 की है रिपोर्ट्स के मुताबिक पलाश ने 2019 में स्मृति को डेट करना शुरू किया था, जब दोनों की जान-पहचान कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी। कपल ने पिछले साल ही अपने रिश्ते के बारे में पब्लिकली किया था। हालंकि भास्कर हिंदी इन बातों की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल हो रहे हैं स्क्रीनशॉट्स
एक महिला मैरी डी’कोस्टा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पलाश के साथ चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए है। चैट में पलाश स्मृति के साथ ‘लॉन्ग डिस्टेंस’ रिलेशनशिप और उनके ‘टूर्स’ के बारे में खुलकर बात करते दिखे। उन्होंने मैरी की तारीफों के पुल बांधे, उन्हें स्विमिंग, स्पा और मुंबई के वर्सोवा बीच पर सुबह 5 बजे मिलने का न्योता दियाजब मैरी ने पूछा कि क्या वे स्मृति से प्यार करते हैं, तो पलाश ने जवाब टाल दिया।
यह भी पढ़े -गैब्रिएला ने अर्जुन रामपाल को बताया 'लाइफ गुरु', खास अंदाज में किया बर्थडे विश
स्मृति से सारे पोस्ट किए डिलीट
शादी पोस्टपोन होने के बाद स्मृति मंधाना ने सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। शादी के फंक्शन से लेकर प्रपोजल वीडियो तक हर वीडियो और फोटो को स्मृति ने अपने अकाउंट से हटा दिया है। हल्दी के फंक्शन में अपनी टीम के साथ डांस करने वाली वीडियो भी स्मृति की डिलीट हो गई है। इसके बाद से फैंस परेशान हो गए हैं और अलग अलग तरह के कयास लगा रहे हैं।
Created On :   26 Nov 2025 11:12 AM IST












