Bigg Boss 19: अशनूर कौर ने टास्क के दौरान तान्या मित्तल को मारा? प्रोमों में दोनों के बीच हुई धक्का-मुक्की, लोगों का फूटा गुस्सा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शो बिग 19 धीरे धीरे ये शो फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। नए नए ट्वीस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले बस कुछ ही हफ्ते दूर है। घर में आठ कंटेस्टेंट बचे हैं। और सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के बीते एपिसोड में मेकर्स ने टिकट टू फिनाले के लिए टास्क का आयोजन किया था। इस रेस में अशनूर कौर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले के दावेदार बने। तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच इस टास्क के दौरान तीखी बहस देखने को मिली। जिसके बाद अशनूर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
यह भी पढ़े -'क्यों राजकीय सम्मान के साथ नहीं दी गई धर्मेंद्र को अंतिम विदाई?' राखी सावंत ने देओल परिवार से पूछे सवाल
अशनूर और तान्या के बीच हुई धक्का-मुक्की
बता दें 27 नवंबर के एपिसोड में चारों दावेदारों के बीच एक टास्क होगा, जिसके बाद चारों में से किसी एक को ही टिकट टू फिनाले मिलेगा। इसी बीच टिकट टू फिनाले के लिए होने वाले एक टास्क का प्रोमो सामने आया है। टास्क के दौरान देखेंगे कि तान्या मित्तल और अशनूर कौर के बीच खूब बहस होने वाली है। इतना ही नहीं दोनों के बीच धक्का-मुक्की भी होगी। प्रोमो की शुरुआत तान्या से होती हैअशनूर से वो कहती हैं कि तेरी असलियत तो पूरा इंडिया देख रहा है। अशनूर इसके जवाब में कहती हैं कि फेक नेरेटिव बाद में सेट करना।
यह भी पढ़े -'मैं वापस आऊंगा' रेशमी आवाज के मालिक 'मर्द तांगे वाला', जो हर दिल के थे अजीज
उसके बाद तान्या कहती हैं कि मारने के बाद तुमने सॉरी नहीं बोला। अशनूर इस पर कहती हैं क्या तुमने जो मेरे साथ किया उसके बाद तुमने कभी सॉरी बोला। दोनों के बीच हो रही इस बातचीत के दौरान टास्क की एक झलक देखने को मिली। दरअसल, टिकट टू फिनाले के दावेदार लेटेस्ट प्रोमो में गले में लकड़ी का एक फट्टा पहने नजर आए। उस फट्टे के दोनों तरफ कांच के कटोरे लगे होंगे जिसमें पानी भरकर दावेदारों को चलना होगा। दावेदारों को हराने या जिताने में बाकी घरवाले मदद कर सकते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तान्या मित्तल अशनूर का पानी गिराने के लिए आती हैं तो गुस्से में वो अपना फट्टा उतार देती हैं। अशनूर इसके बाद कहती हैं कि सॉरी मैंने देखा नहीं। उसके बाद तान्या से शहबाज कहता है कि उसने लकड़ी मारकर बोला कि उसे पता नहीं था।
यह भी पढ़े -'अलबेला सजन' के सारंगी उस्ताद, भारतीय सिनेमा और पॉप संगीत में सुल्तान खान का विशेष योगदान
फैंस हुए गुस्सा
इस प्रोमो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बेहद ही गुस्से में हैं। एक यूजर ने लिखा-अशनूर के असली रंग बाहर आ रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा-ये अशनूर को घर से बाहर निकालो। एक ने लिखा-अशनूर ने पूरे सीजन अपनी निगेटिव साइड छिपाकर रखी, जो अब बाहर आ रही हैं। वहीं, कॉमेंट सेक्शन में लोग तान्या के सपोर्ट में बात करते भी नजर आए।
Created On :   27 Nov 2025 1:09 PM IST












