अपकमिंग फिल्म: रिलीज हुआ 'रात अकेली है 2' का शानदार टीजर, दमदार किरदार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

रिलीज हुआ रात अकेली है 2 का शानदार टीजर, दमदार किरदार में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा सिंह स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रात अकेली है; द बंसल मर्डर्स' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में वह बंसल परिवार के मर्डर केस को सुलझाते हुए नजर आएंगे।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चित्रांगदा सिंह स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रात अकेली है; द बंसल मर्डर्स' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुलिस के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में वह बंसल परिवार के मर्डर केस को सुलझाते हुए नजर आएंगे। फिल्म का टीजर काफी शानदार है। बता दें कि, 'रात अकेली है 2' साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'रात अकेली है' का सीक्वल है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, चित्रांगदा सिंह, राधिका आप्टे, रजत कपूर, रेवती, दीप्ति नवल और संजय कपूर अहम किरादार में होंगे। इसके निर्देशक हनी त्रेहान हैं। फिल्म को आरएसवीपी और मैकगफिन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।

टीजर में क्या है?

टीजर में देखा जा सकता है कि बंसल परिवार का एक ही रात में मर्डर हो जाता है। इसके बाद एक रहस्मयी घर दिखता है। कुछ लोग पूजा कर रहे होते हैं। कब्रिस्तान की झलक दिखती है। बंसल मर्डर केस की जांच नवाजुद्दीन सिद्दीकी करते हैं। जब वह केस की जांच कर रहे होते हैं, तो उन्हें कई अजीब चीजें जानने को मिलती हैं। इस पर वह कहते हैं 'बंसल मर्डर कोई छोटा-मोटा कांड नहीं है, यह हत्याकांड है। इसकी जड़ मैं कहीं से भी ढूंढ निकालूंगा याद रखिएगा।'

यह भी पढ़े -'क्यों राजकीय सम्मान के साथ नहीं दी गई धर्मेंद्र को अंतिम विदाई?' राखी सावंत ने देओल परिवार से पूछे सवाल

इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर टीजर जारी करते हुए इसकी रिलीज की तारीख भी बताई है। टीजर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा है 'इंस्पेंक्टर जटिल का रात के अंधेरे से पुराना रिश्ता है लेकिन बंसल मर्डर का केस और भी गहरा है। रात अकेली है: द बंसल मर्डर 19 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आ ही है।'

Created On :   27 Nov 2025 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story