Series Aukaat Ke Bahar Trailer: एल्विश यादव की डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें कब और कहां रिलीज होगी

एल्विश यादव की डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें कब और कहां रिलीज होगी
इंफ्लुएंसर की दुनिया से निकलकर एल्विश यादव अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ (ओटीटी) से पॉपुलर हुए एल्विश ‘लाफ्टर शेफ 2’ में भी नजर आए। वहीं अब उनकी डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंफ्लुएंसर की दुनिया से निकलकर एल्विश यादव अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 2’ (ओटीटी) से पॉपुलर हुए एल्विश ‘लाफ्टर शेफ 2’ में भी नजर आए। वहीं अब उनकी डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसमें वह किसी मंझे हुए एक्टर की तरह एक्टिंग करते दिखे। हाल ही में उनकी डेब्यू सीरीज ‘औकात के बाहर’ का ट्रेलर सामने आया है। सीरीज की स्टोरीलाइन कॉलेज कैंपस की पॉलिटिक्स और रोमांस के ईद-गिर्द घूमती है।

सीरीज में दिखी कॉलेज कैंपस की जिंदगी

सीरीज ‘औकात के बाहर’ के ट्रेलर की शुरुआत में एल्विश यादव का किरदार नजर आता है। जिसका सपना बॉक्सर बनने का है। वह कॉलेज पहुंचता है। यहां उसकी मुलाकात एक सीनियर से होती है। इनके बीच अलग कनेक्शन बनता है। लेकिन आगे कॉलेज की पॉलिटिक्स के चक्कर में एल्विश यादव के किरदारों को काफी कुछ फेस करना पड़ता है।

सीरीज स्टार कास्ट

एल्विश यादव के अलावा सीरीज ‘औकात से बाहर’ में मल्हार राठौर, निखिल विजय, हेतल गड़ा, रोहन खुराना, केशव साधना जैसे एक्टर्स भी नजर आए। सभी कॉलेज स्टूडेंट्स के रोल में दिखाई दिए। इस सीरीज को तन्मय रस्तोगी ने डायरेक्ट किया है। यह सीरीज 3 दिसंबर को अमेजन एमएक्सप्लेयर पर स्ट्रीम होगी।

Created On :   27 Nov 2025 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story