Babu Chhetri Murder: अमिताभ के साथ फिल्म ‘झुंड’ में काम कर चुके एक्टर प्रियांशु ठाकुर की हत्या, तारों से बांधकर गला रेता, चेहरा पत्थर से कुचला

अमिताभ के साथ फिल्म ‘झुंड’ में काम कर चुके एक्टर प्रियांशु ठाकुर की हत्या, तारों से बांधकर गला रेता, चेहरा पत्थर से कुचला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म जगत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। साल 2022 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ में नजर आए एक्टर प्रियांशु ठाकुर उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, नागपुर में प्रियांशु के ही एक दोस्त ने उनका मर्डर बड़ी बेरहमी से कर दिया है। प्रियांशु और उनके दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जो झगड़े में बदल गई। जिसके बाद दोस्त ने तारों से बांधकर उनका गला रेता दिया।

तारों से बांधकर की दोस्त ने हत्या

बता दें किं, यह वारदात नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के नारा इलाके में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियांशु और ध्रुव दोस्त थे और साथ में शराब पीते थे। पुलिस ने बताया कि मंगलवार आधी रात के बाद साहू और छेत्री साहू की मोटरसाइकिल से जरीपटका इलाके के एक खाली पड़े घर में शराब पीने गए। यह घटना बुधवार सुबह छेत्री के घायल अवस्था में पाए जाने से कुछ घंटे पहले की है। उस शाम हुए एक विवाद के दौरान प्रियांशु ने साहू को धमकाया था और फिर सो गया था। आरोपी ने खुद को नुकसान पहुंचाए जाने के डर से प्रियांशु को तारों से बांधा, धारदार हथियार से गला रेता और चेहरा पत्थर से कुचल दिया।पुलिस ने आगे बताया कि स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को देखा था। वह तारों से बंधा अर्धनग्न अवस्था में पाया गया। उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद की हत्या

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार आज बुधवार 08 अक्तूबर तड़के नागपुर में शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद प्रियांशु के दोस्त ने उसकी हत्या कर दी। प्रियांशु 21 साल के थे। आरोपी ध्रुव लाल बहादुर साहू (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस मामले में जांच जारी है। जानकारी के मुताबिक छेत्री और साहू दोनों के खिलाफ चोरी और मारपीट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Created On :   9 Oct 2025 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story