फिल्म कलेक्शन: मंडे को फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का बजा बॉक्स ऑफिस पर डंका, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का रहा ऐसा हाल

मंडे को फिल्म कांतारा चैप्टर 1 का बजा बॉक्स ऑफिस पर डंका, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का रहा ऐसा हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कंतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले है और सोशल मीडिया पर भी फिल्म का बोलवाला नजर आ रहा है। ऋषभ शेट्टी के काम को भी लोग दिवाने हो गए है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म मात्र चार दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब मंडे टेस्ट में भी फिल्म पास हो गई है। वहीं दूसरी ओर, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी ठीक ठाक कमाई कर रही है। चलिए यहां जानते हैं इन सभी ने मंडे को कितना कलेक्शन किया है?

कांतारा चैप्टर 1 कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी की पीरियड ड्रामा फिल्म कंतारा चैप्टर 1 इस समय बॉक्स ऑफिस पर डंके की चोट पर नोट छाप रही है। धमाकेदार शुरुआत के साथ इसका चार दिनों का एक्सटेंडेड वीकेंड भी शानदार रहा है। अपने चौथे दिन, रविवार को इस फिल्म ने 61.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शनिवार को भी फिल्म ने 55 करोड़ रुपये कमाए थे। इसी के साथ फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन 223.82 करोड़ रुपये हो था। खबरों के मुताबिक रिलीज के पांचवें दिन कांतारा चैप्टर 1 ने 30.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ कांतारा चैप्टर 1 की 5 दिनों की कुल कमाई अब 255.75 करोड़ रुपये हो गई है।

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' कलेक्शन

जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर कांतारा चैप्टर 1 जैसा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रविवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए थे और शनिवार को इस फिल्म का कारोबार 7.5 करोड़ रुपये रहा। जिसके बाद फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन 30 करोड़ रुपये हो गया था। वहीं खबरों के मुताबिक सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने रिलीज के 5वें दिन यानी सोमवार को 3 करोड़ कमाए हैं। इसी के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की 5 दिनों की कुल कमाई अब 33 करोड़ रुपये हो गई है।

जॉली एलएलबी 3 कलेक्शन

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने सिनेमाघरों में 18 दिन पूरे कर लिए हैं। वहीं कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जैसी नई फिल्मों के आने के बाद भी ये मूवी कमाई कर रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 74 करोड़ कमाए थे। दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 29 करोड़ रुपये रही। वहीं 15वें दिन इसने 1.15 करोड़ का कारोबार किया। 16वें दिन फिल्म का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपये रहा 17वें दिन इसने 2.15 करोड़ कमाए। जॉली एलएलबी 3 ने रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को 60 लाख रुपये कमाए हैं। इसी के साथ जॉली एलएलबी 3 की 18 दिनों की कुल कमाई अब 108.65 करोड़ रुपये हो गई है।

Created On :   7 Oct 2025 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story