फिल्म कलेक्शन: रिलीज के चौथे दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’, जानिए कैसा रहा सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुई हैं। फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ और बॉलीवुड फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ तक तमाम फिल्में दर्शकों के एंटरटेंन कर रही हैं। ‘कांतारा चैप्टर 1’ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऋषभ शेट्टी की कांतारा ने 4 दिनों में ही रिकॉर्ड ब्रेक कमाई कर ली है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा परफॉर्म कर रही है। चार दिन में ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। वहीं ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ कमाई के मामले में कमजोर है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ कलेक्शन
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने चौथे दिन यानी रविवार को 61.5 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को भी इस फिल्म ने 55 करोड़ रुपये की कमाई थी। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 223.82 करोड़ रुपये हो चुका है। चार दिन में ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का बजट 125 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में देखें तो फिल्म अपना बजट भी वसूल कर चुकी है।
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का कलेक्शन
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रविवार को 7.75 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को भी फिल्म ने 7.5 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 30 करोड़ रुपये ही हुआ है।
'जॉली एलएलबी 3' ने 100 करोड़ क्लब में ली एंट्री
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी सिनेमाघरों में 17 दिन हो चुके है। फिल्म ने रविवार को 2.20 करोड़ रुपये कमाए, वहीं शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 108.10 करोड़ रुपये हो चुका है।
Created On :   6 Oct 2025 11:25 AM IST