सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: धनश्री वर्मा के चीटिंग के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने किया पलटवार बोले-'उनका घर मेरे नाम से चल रहा है'

धनश्री वर्मा के चीटिंग के आरोपों पर युजवेंद्र चहल ने किया पलटवार बोले-उनका घर मेरे नाम से चल रहा है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। डांसर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। उनके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। इस शो में धनश्री ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग शादी टूटने को लेकर भी बात की साथ ही उन्होंने युजवेंद्र चहल पर धोखा देने के आरोप लगाए थे। धनश्री ने कहा था कि उन्होंने शादी के दो महीने के बाद ही युजवेंद्र को पकड़ा था। अब युजवेंद्र चहल ने इसे लेकर रिएक्ट किया है।

युजवेंद्र चहल ने किया रिएक्ट

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में युजवेंद्र चहल ने कहा, 'मैं स्पोर्ट्सपर्सन हूं और चीट नहीं करता हूं। अगर आपको कोई 2 महीने में ही धोखा देता है तो क्या शादी इतनी लंबी चलती? मेरे लिए वो चैप्टर खत्म हो गया है। मुझे कोई लेना-देना नहीं है। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया हूं और दूसरों को भी ऐसा ही करना चाहिए।'

उनका घर मेरे नाम से चल रहा है-चहल

आगे उन्होंने कहा, 'मेरी और धनश्री की शादी साढ़े 4 साल तक चली। अभी भी कुछ लोग उस चीज को पकड़े हुए हैं। अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वो ये करते रहेंगे। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अब मुझ पर इससे असर नहीं पड़ता है। मुझे ये फीलिंग आ रही है कि मैं बस आखिरी बार इसके बारे में बात कर रहा हूं। मेरे लिए चैप्टर क्लोज है. मैं इसके बारे में आगे बात नहीं करना चाहता हूं। मैं अपनी आगे की जिंदगी पर फोकस कर रहा हूं।'

Created On :   8 Oct 2025 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story