Paris Fashion Week 2025: ऐश्वर्या राय ने शेयर कीं पेरिस फैशन वीक की सुंदर तस्वीरें, हेइडी क्लम से लेकर केंडल तक साथ आईं नजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हैं इसके आलावा वे मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती का तो हर कोई दिवाना है लेकिन उनका कॉन्फिडेंस और बेवाक अंदाज लोगों को काफी इंस्पायर भी करता है। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2025 में रैप वॉक किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने आज पेरिस फैशन वीक 2025 में सितारों के साथ शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। उन्होंने सौशल मीडिया हैंडल पर बैकस्टेज की दो कमाल की ग्रुप फोटो शेयर कीं, जिनमें हॉलीवुड और फैशन की बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं।
ऐश्वर्या ने शेयर कीं दो शानदार तस्वीरें
पहली तस्वीर में ऐश्वर्या काले रंग के स्टाइलिश कपड़ों में हेडी क्लम, वियोला डेविस, केंडल जेनर, एले फैनिंग, ईवा लोंगोरिया, एंडी मैकडॉवेल, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग जैसे सितारों के बीच खड़ी हैं। वहीं दूसरी तस्वीर एक सीढ़ी पर ली गई है, जहां सभी सितारे अपने-अपने ग्लैमरस कपड़ों में पोज दे रही हैं। यहां कैमिला कैबेलो, वियोला डेविस, एंडी मैकडॉवेल, हेडी क्लम, ईवा लोंगोरिया, एले फैनिंग, सिंडी क्रॉफर्ड, लूमा ग्रोथ और अजा नाओमी किंग दिखीं। ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे प्यारे... परिवार के साथ चमकते हुए #Ledefile2025 #lorealparismakeup #worthit।'
बेहद खास रहा इवेंट
यह इवेंट लोरियल का सालाना रनवे शो 'ले डेफिले 2025' था, जो सुंदरता और महिलाओं की ताकत पर जोर देता है। ऐश्वर्या ने एक और पोस्ट में वीडियो शेयर किया, जिसमें वे डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के हीरों वाली ड्रेस में कमाल लग रही हैं। वीडियो में वे सिमोन एश्ले (ब्रिजर्टन स्टार) से बात करती नजर आईं। उनकी बेटी आराध्या भी साथ थीं। मां-बेटी की जोड़ी सेल्फी लेती, हंसती और मजे करती दिखी। कैप्शन था, 'मेरे @lorealparis परिवार के साथ सबसे शानदार रात #Ledefile2025।'
Created On :   7 Oct 2025 11:43 AM IST