Bigg Boss 19: वीकएंड का वार में फुट फुट कर रोने लगे मृदुल तिवारी? सलमान खान ने जमकर ली कंटेस्टेंट्स की क्लास, प्रोमो आया सामने

वीकएंड का वार में फुट फुट कर रोने लगे मृदुल तिवारी? सलमान खान ने जमकर ली कंटेस्टेंट्स की क्लास, प्रोमो आया सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 को शुरू हुए एक महीने हो चुके हैं। और हर जगह ये शो छाया हुआ है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 के वीकएंड वार का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से होता है। सलमान खान वीकएंड के वार एपिसोड में आते हैं तो हंगामा जरूर खड़ा हो जाता है। वह शो के कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लेते हैं। शनिवार को वीकएंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने सबसे पहले इंफ्लुएंसर मृदुल तिवारी से बात की। बातचीत के दौरान ही मृदुल तिवारी रोने लगे।

मृदुल तिवारी फूट-फूटकर रोए

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के प्रोमो वीडियो में सलमान खान ने मृदुल तिवारी को कहा, ‘मृदुल, आपको समझ आ रहा है यह खेल? आज मैं आपको वीकएंड का वार में रखना नहीं चाहता था, रूम में भेजने वाला था। क्या आपको यहां कुछ ऐसा नहीं दिखता, जिस पर आप अपनी राय दें। आप बिल्कुल भी शो में दिख नहीं रहे हो।’ इस पर मृदुल कहते हैं, ‘सर, मैंने कभी किसी के साथ झगड़ा नहीं किया।’ इस पर सलमान बोले, ‘किसने कहा कि यहां लड़ने से नजर आते हैं?’ इसके बाद मृदुल बहुत फूट-फूटकर रोए।

अशनूर कौर को भी लगाई फटकार

वहीं दूसरे प्रोमों में सलमान अशनूर कौर को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अभिषेक को भी अमाल पर उनके कमेंट के लिए डांट लगाई। वहीं इस दौरान कुनिका सदानंद सलमान ने बेहस करती भी नजर आईं।

आज कौन होगा घर से बाहर?

वीकएंड का वार एपिसोड में एक सदस्य घर से बाहर होता है। इस बार घर से बाहर होने के लिए नीलम गिरी, अशनूर कौर, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा और प्रणीत मोरे नॉमिनेट हुए हैं। देखना होगा कि इनमें से कौन घर से बाहर होता है।

Created On :   4 Oct 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story