Shah Rukh Khan Net Worth: शाहरुख खाने ने टेल स्विफ्ट को भी किया पीछे, बने दुनिया के सबसे अमीर सेलेब, जानें क्या है उनकी नेट वर्थ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'किंग खान' दुनिया के सबसे अमीर सेलेब बन गए हैं। शाहरुख खान कई समय से भारत के सबसे अमीर एक्टर थे लेकिन अब वे दुनिया के सबसे अमीर सेलेब बन गए हैं और दुनिया के सभी अमीर एक्टर्स को मात दे दी है। नई रिपोर्ट्स में पता चला है कि, शाहरुख खान अब दुनिया में सबसे अमीर हो गए हैं।
क्या है शाहरुख खान की नेट वर्थ?
शाहरुख खान की नेटवर्थ के बारे में जानें तो, उन्होंने टेलर स्विफ्ट से लेकर सेलेना गोमेज तक कई एक्टर्स और सिंगर्स को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की नेटवर्थ पहले 7300 करोड़ रुपए थी लेकिन अब उनकी नेटवर्थ में 5190 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही अब शाहरुख खान की टोटल नेटवर्थ 12490 करोड़ रुपए हो गई है। जिसके साथ अब वे दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर एक्टर बन गए हैं।
कौन हैं बॉलीवुड के 5 सबसे अमीर सेलेब?
हुरून इंडिया रिच लिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कई अमीर स्टार्स हैं, जिसके मुताबिक, सबसे पहले नंबर पर शाहरुख खान हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रानी मुखर्जी हैं, तीसरे नंबर पर ऋतिक रोशन हैं, चौथे नंबर पर करण जौहर हैं और पांचवें नंबर पर अमिताभ बच्चन ने अपनी जगह बनाई है।
शाहरुख खान को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
शाहरुख खान को उनके 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
शाहरुख खान के बेटे की फिल्म हुई हिट
इसके अलावा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की फिल्म बैड्स ऑफ बॉलीवुड शानदार हिट हुई है। इसमें भी शाहरुख खान ने काम किया था।
Created On :   1 Oct 2025 5:05 PM IST