सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: रॉयल लुक में शो स्टॉपर बनीं एक्ट्रेस कंगना रनौत, लुक की भी हो रही चर्चा बोलीं- ‘हमें आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ना चाहिए’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कंगना रनौत बॉलीवुड की टैलेंडेट एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी बेहतरीन एक्टिंग का तो हर कोई दिवाना है लेकिन एक्ट्रेस अपनी रैंप वॉक को लेकर भी चर्चा मे रहती हैं। रैंप पर उनका कॉन्फिडेंस फैंस का काफी पसंद आता है। सोशल मीडिया पर भी उनके कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी बीच कंगना रनौत को एक लंबे वक्त के बाद फैंस ने रैंप वॉक करते देखा। एक ज्वेलरी कलेक्शन के लिए उन्होंने रैंप वॉक किया। इस रैंप वॉक के एक्सपीरियंस के अलावा कंगना ने जेन जी (Gen Z) को भी एक जरूरी सलाह दी है। इवेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद यूजर्स कंगना के लुक की भी तारीफ कर रहे हैं।
कंगना का लुक भी चर्चा में रहा
रैंप वॉक में कंगना रनौत ने सोने और पन्ना से बनी ज्वेलरी पहनी थी। इस लुक में वह काफी रॉयल नजर आ रही थीं। ज्वेलरी डिजाइनर कंगना के दोस्त भी हैं, तो उनके कहने पर ही एक्ट्रेस ने रैंप वॉक की। वह भी रैंप वॉक करके काफी खुश दिखाई दीं।
कंगना ने कहा-अपने लोगाें को बढ़ावा दें
रैंप वॉक करने के बाद कंगना रनौत ने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मेरा अपने दोस्तों और सभी युवाओं से अनुरोध है कि अब हमें आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ना चाहिए। इस पर ध्यान दें कि हम अपनी संस्कृति और लोगों को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं। कल मैंने खादी की साड़ी ट्राई की। खादी को एक बार ट्राई करें। पूरी साड़ी 1500 रुपये की थी और इसने मुझे बहुत अच्छा महसूस कराया। वह कपड़ा जैविक, पर्यावरण के अनुकूल है। जेनरेशन जी (Gen Z) पर्यावरण के लिए बहुत जागरूक है। मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि वे अपने घरेलू उद्योगों को बढ़ावा दें।’
Created On :   4 Oct 2025 12:29 PM IST