Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: मजेदार है 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', परिवार के साथ करें एन्जॉय

मजेदार है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, परिवार के साथ करें एन्जॉय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसकी कहानी सनी (वरुण धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है। सनी एक आकर्षक लेकिन दिल टूटा हुआ इंसान है, जिसे उसकी मोहब्बत अनन्या (सान्या मल्होत्रा) ठुकरा देती है. उसी समय, तुलसी कुमारी (जान्हवी कपूर) भी अपने प्यार विक्रम (रोहित सराफ) से रिजेक्ट हो जाती है।


अपने-अपने एक्स को वापस पाने के लिए, सनी और तुलसी मिलकर एक प्लान बनाते हैं और दिखावे के लिए रिश्ते में होने का नाटक करते हैं। लेकिन यह नकली प्रेम कहानी कई मज़ेदार, हंगामेदार और भावनात्मक मोड़ों से गुजरती है।


जैसे-जैसे उनका यह झूठा रिश्ता आगे बढ़ता है, असली भावनाएँ उभरने लगती हैं, जिससे उनका पूरा प्लान उलझ जाता है और उन्हें इस सच्चाई का सामना करना पड़ता है कि वे वास्तव में क्या—और किसे—चाहते हैं।


बात अगर एक्टिंग की करें तो वरुण धवन, एक बार फिर से रोमकॉम अंदाज में दिल जीतते नजर आ रहे हैं। वरुण में काफी हद तक गोविंदा की झलक देखने को मिलती हैं जो मजा देती हैं। वहीं दूसरी ओर जान्हवी कपूर ने न सिर्फ खूबसूरती बल्कि एक्टिंग से भी जलवा बिखेरा है। जान्हवी ने फिल्म में इमोशन्स एड करने का काम किया है। इन दोनों के अलावा रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी मजबूत प्रेजेंस दिखाते हैं और इम्प्रेस करते हैं। वहीं लीड कास्ट के अलावा सपोर्टिंग एक्टर्स में अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय सहित बाकी एक्टर्स का भी काम सटीक है।

फिल्म एक ओर जहां राइटिंग के हिसाब से मजबूत है तो दूसरी ओर फिल्म का तकनीकि पक्ष भी गहरा दिखता है. फिल्म में कई ऐसे सीन्स हैं, जो काफी इम्प्रेस करते हैं और साथ ही साथ आपको एक अच्छा अनुभव देते हैं। फिल्म का म्यूजिक भी काफी बेहतरीन है और फिल्म खत्म होने के बाद भी याद रहता है। फिल्म के फ्रेम्स काफी खूबसूरत हैं और सीन्स अच्छे प्रेजेंट हैं। वहीं लाइटिंग और स्क्रीनप्ले भी सटीक है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म का डायरेक्शन बढ़िया है।

फिल्म का क्लाइमैक्स काफी हद तक पहले ही समझ आ जाता है लेकिन इसके बाद भी आपको मजा देता है। कुल मिलाकर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक बढ़िया फैमिली फिल्म है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। इस फिल्म को हमारी तरफ से चार स्टार्स।

फिल्म: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

स्टार कास्ट: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय

निर्देशक: शशांक खेतान

अवधि: 135 मिनट

रेटिंग्स: 4 स्टार्स

Created On :   2 Oct 2025 12:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story