Kantara Chapter 1 Advance Booking: कांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज होने से पहले ही मचा दिया बॉक्स ऑफिस पर बवाल, एडवांस बुकिंग में कमा लिए करोड़ों रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 का इंतजार कई लोग कर रहे हैं। कांतारा: चैप्टर 1 का फैंस इतना ज्यादा वेट कर रहे हैं कि रिलीज होने से पहले ही करोड़ों की एडवांस बुकिंग हो गई है। कांतारा ने देश के साथ-साथ विदेश में भी भारी धूम मचाई है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग फिल्म के विजुअल्स, म्यूजिक और कहानी से बहुत ही ज्यादा इंप्रेस्ड भी हैं और एक्साइटेड भी हैं। बता दें, कांतारा: चैप्टर 1 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमेरिका और कर्नाटक में तो भारी तारीफ लुटी ही है, साथ ही नॉर्थ इंडिया में भी प्री टीकट सेल में जमकर मुनाफा हुआ है।
कांतारा: चैप्टर 1 की कितनी हुई कमाई?
कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर व्यूअर्स बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं। इससे पहले जो कांतारा आई थी वो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। उसके तीन साल बाद ही उसका प्रीक्वल रिलीज हुआ है। बता दें, कर्नाटक में 26 सितंबर को ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। इसके बाद हिंदी और तेलुगु वर्जन में बी फिल्म की प्री-बुकिंग की गई है। अब तक कांतारा: चैप्टर 1 ने देशभर में करीब 4.99 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाई कर ली है।
कांतारा: चैप्टर 1 की एडवांस बुकिंग ने किस फिल्म को दी मात?
बता दें, कांतारा: चैप्टर 1 ने एडवांस बुकिंग में वरुण धवन की आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की प्री सेल को पीछे छोड़ दिया है। जहां कांतारा ने 4.99 करोड़ रुपए कमाए हैं, तो वहीं, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की सिर्फ 33.65 लाख रुपए की ही एडवांस बुकिंग हुई है।
Created On :   29 Sept 2025 3:26 PM IST