Thamma Cast Fees: आयुष्मान- रश्मिका से लेकर नवाजुद्दीन और मलाइका तक किसको मिली सबसे मोटी फीस? आंकड़े जान कर चौंक जाएंगे

- 21 अक्टूबर को रिलीज होगी 'थामा'
- स्टार्स ने वसूली तगड़ी रकम
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिली परेश रावल से ज्यादा फीस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'थामा' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। हो भी क्यों ना? आखिर इसमें फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकर जो हैं। मूवी दिवाली के मौके पर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'थामा' का जॉनर हॉरर कॉमेडी है। अच्छा जब भी कोई नई फिल्म आती है तब कई लोगों के मन में स्टार्स की फीस को लेकर सवाल पैदा होते हैं। ठीक इसी तरह थामा में नजर आने वाले बड़े चेहरों को कितनी फीस दी गई? इसे जानने के बहुत से लोग उत्सुक हैं। अगर आप भी बेहद एक्साइटेड हैं तो बता दें कि, सभी कलाकारों को किरदार निभाने के लिए अच्छे-खासे पैसे मिले हैं। तो चलिए ऐसे में जानते हैं कि किस एक्टर को कितनी फीस दी गई है?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'थामा' में विलेन के रूप में नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म में यक्षासन के रोल के लिए तीन से चार करोड़ रुपए मिले हैं।
परेश रावल
शानदार एक्टर परेश रावल को भी हम फिल्म में देख पाएंगे। वह आयुष्मान खुराना के पिता का रोल कर रहे हैं। परेश रावल को रोल के लिए करीब 2 करोड़ रुपए दिए जाने की खबर है।
मलाइका अरोड़ा
जानकारी के मुताबिक, फिल्म में स्पेशल डांस के लिए मलाइका अरोड़ा ने दो करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
नोरा फतेही
अब बात करें नोरा फतेही की तो उन्होंने स्पेशल डांस के लिए एक से दो करोड़ रुपए लिए हैं।
Created On :   30 Sept 2025 6:12 PM IST