Bigg Boss 19 Promo: बिग बॉस में पहुंचे अभिषेक मल्हान और हर्ष गुजराल, कंटेस्टेंट को किया जमकर रोस्ट, तान्या की अमीरी पर कही ये बात

बिग बॉस में पहुंचे अभिषेक मल्हान और हर्ष गुजराल, कंटेस्टेंट को किया जमकर रोस्ट, तान्या की अमीरी पर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 को शुरू हुए एक महीने हो चुके हैं। और हर जगह ये शो छाया हुआ है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 के वीकएंड वार का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से होता है। हालांकि, इस बार के वीकएंड वार में आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के स्टारकास्ट वरुण धवन और जाह्नवी कपूर धमाल मचाने आ रहे हैं। अब शो का एक प्रोमो भी रिलीज हुआ है, जिसमें यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और कॉमेडियन हर्ष गुजराल गेस्ट के तौर पर पहुंचे दिख रहे हैं। इसमें दोनों कंटेस्टेंट को जमकर रोस्ट करते आए नजर।

प्रणीत मोरे और बसीर अली का उड़ाया मजाक

बिग बॉस 19 के वीकएंड वार में हर्ष गुजराल और अभिषेक मल्हान पहुंचे। शो के नए प्रोमो में होस्ट और अभिनेता सलमान खान दोनों का स्वागत करते दिख रहे हैं। इसके बाद कॉमेडियन हर्ष शो के कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे से पूछते हैं, ‘कितने साल से कॉमेडी कर रहे हैं? इसके जवाब में प्रणीत ने कहा, ‘7 साल से।’ फिर हर्ष मजाक में कहते हैं, ‘पहली बार हम आप पर गर्व महसूस कर रहे हैं।’ आगे प्रोमो में हर्ष कहते हैं, ‘मेरे पिताजी परसों घर में चिल्लाए और कहे आ जाओ सब बसीर ने कपड़े पहन लिए हैं।’ ये सुनते ही सभी कंटेस्टेंट हंसने लगते हैं।

तान्या मित्तल को भी किया रोस्ट

इसके बाद वीडियो में दिखता है कि कॉमेडियन हर्ष गुजराल, तान्या मित्तल की एक्टिंग करते हैं। कॉमेडियन ने कहा, 'मेरी मां मिस इंडिया रह चुकी हैं, मेरी तीन बहनें मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं।’ फिर वो यूट्यूबर अभिषेक मल्हान से कहते हैं, ‘भाई मैं कितना भी फेंक लूं, तान्या से ज्यादा नहीं फेंक सकता।’ फिर आगे हर्ष, तान्या से कहते हैं, ‘जब से आप घर के अंदर गई हैं, तब से हमारे देश की जीडीपी गिर गई है।’ इतना सुनते ही सभी खिलखिला कर हंस पड़ते हैं।

Created On :   28 Sept 2025 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story