अपकमिंग फिल्म: हॉरर कॉमेडी 'थामा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, आयुष्मान और रश्मिका दोनों हैं वैंपायर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी दिखा खतरनाक लुक

हॉरर कॉमेडी थामा का ट्रेलर हुआ रिलीज, आयुष्मान और रश्मिका दोनों हैं वैंपायर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी दिखा खतरनाक लुक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मैडॉक फिल्म्स एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है- ‘थामा’। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म का फर्स्ट लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रखा था वहीं फाइनली बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर नेसोशल मीडिया पर आते ही बवाल काट दिया है। दरअसल ‘स्त्री’ और ‘मुंजया’ के बाद मैडॉक इस फिल्म में एक वैंपायर की कहानी लेकर आया है। जिसमें हॉरर के साथ कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का देखने को मिला है।

कैसा है आयुष्मान की फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के शानदार डायलॉग के साथ होती है। इसके बाद इसमें आयुष्मान खुराना की धमाकेदार एंट्री दिखाई जाती है। जो रश्मिका मंदाना के इश्क में पड़ जाते हैं और यहां से उनकी लाइफ एक जबरदस्त मोड़ लेती है। ट्रेलर में परेश रावल एक्टर के पिता के रोल में दिखे। फिल्म के ट्रेलर को एक बड़े इवेंट में रिलीज किया गया। इस दौरान आयुष्मार खुराना के साथ श्रद्धा कपूर भी नजर आई। जो रेड साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

कब रिलीज होगी ‘थामा’?

बता दें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदान की ‘थामा’ इसी साल यानि 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार भी एक्टिंग से चार चांद लगाएंगे। इसके अलावा फिल्म में आपको 'भेड़िए' और 'स्त्री' की भी झलक देखने को मिलेगी। अब ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस में फिल्म देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।

Created On :   27 Sept 2025 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story