फिल्म कलेक्शन: फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ की आंधी में उड़ी अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’, जानें लोका चैप्टर 1 का कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन गुरुवार सिनेमाघरों में पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी को रिलीज किया गया था। थिएटर्स में अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, वहीं 'मिराय' ने भी मेकर्स को निराश किया। इसके अलावा अन्य फिल्में भी कमाई के मामले में फीकी पड़ती नजर आईं। इस फिल्म के आगे 'लोका चैप्टर 1' जैसी फिल्में घुटने टेकती नजर आई है।
दे कॉल हिम ओजी
साउथ के दिग्गज अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार कलेक्शन करते हुए 70.75 करोड़ रुपये कमा डाले। फिल्म ने कई रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है। फिल्म ने अभी तक कुल बॉक्स ऑफिस पर 90.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ‘दे कॉल हिम ओजी’ का निर्देशन सुजीत ने किया है। वहीं फिल्म में इमरान हाशमी और पवन कल्याण के अलावा प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने बीते दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 3.64 करोड़ रुपये कमाए। वहीं इसने बुधवार को 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे। 'जॉली एलएलबी 3' ने अभी तक एक हफ्ते में 73.64 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
लोका चैप्टर 1
कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने गुरुवार को 70 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने बुधवार को 1.05 करोड़ रुपये कमाए थे। ‘लोका चैप्टर 1’ ने 29 दिनों में कुल 142 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
Created On :   26 Sept 2025 10:52 AM IST