Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ के वीकएंड वार पर होगा धमाल, वरुण धवन-जाह्नवी कपूर समेत ये एक्टर्स आएं नजर, नया प्रोमो रिलीज

‘बिग बॉस’ के वीकएंड वार पर होगा धमाल, वरुण धवन-जाह्नवी कपूर समेत ये एक्टर्स आएं नजर, नया प्रोमो रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 को शुरू हुए एक महीने हो चुके हैं। और हर जगह ये शो छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी शो के जमकर मीम बन रहे हैं। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 के वीकएंड वार का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से होता है। हालांकि, इस बार के वीकएंड वार में आगामी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के स्टारकास्ट वरुण धवन और जाह्नवी कपूर धमाल मचाने आ रहे हैं। इसका प्रोमो में जारी कर दिया गया है।

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लगाएंगे तड़का

रियलिटी शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए पांच हफ्ते हो चुके हैं। शो में हर हफ्ते वीकएंड वार होता है, जिसमें शो होस्ट आकर कंटेस्टेंट को सबक सिखाते हैं। इस हफ्ते के वीकएंड वार में जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर आ रहे हैं। शो का एक प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें शो होस्ट सलमान खान कह रहे हैं, ‘इस बार बिग बॉस में आपके लिए वाइल्ड सरप्राइजेज इंतजार कर रहे हैं।’ फिर दिखता है कि फिल्म के सभी स्टारकास्ट एक-एक करके दिखते हैं।

एक्टर्स बढ़ाएंगे शो का पारा

आज शनिवार से शुरू हो रहे बिग बॉस 19 में वरुण-जाह्नवी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल भी पधार रहे हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीकएंड सिर्फ शो के कंटेस्टेंट्स के लिए ही नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए भी खास होने वाला है।

कब रिलीज होगी फिल्म

शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 2 अक्तूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल लीड रोल में नजर आएंगे।

Created On :   27 Sept 2025 11:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story