Nysa Devgan Durga Pooja Look: दुर्गा पूजा में सूट पहने ट्रेडिशनल लुक में दिखीं काजोल-अजय की बेटी निसा, भाई युग के साथ वायरल हो रहा क्यूट वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूरे देश में इस वक्त नवरात्रि का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड में भी इस त्यौहार को बेहद ही खास ढंग से मनाया जाता है। बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के परिवार ने मुंबई में मां दुर्गा का भव्य पंडाल लगाया। हर साल की तरह इस साल भी काजोल और रानी मुखर्जी दुर्गा पूजा के पंडाल में मां का आशीर्वाद लेती दिखीं। इस दौरान दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे से गले मिलकर इमोशनल हो गईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं पंडाल में काजोल के बेटे और बेटी न्यासा बेहद ही सुंदर लुक में नजर आए।
दुर्गा पूजा में इमोशनल हुईं रानी-काजोल
दुर्गा पूजा के पंडाल में रानी मुखर्जी और काजोल काफी इमोशनल नजर आईं। दरअसल, अपने अंकल देब मुखर्जी की याद में दोनों एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं। इसी साल 14 मार्च को देब मुखर्जी का निधन हो गया था। वह हर साल दुर्गा पूजा पंडाल में शामिल होकर रानी-काजोल संग इसे सेलिब्रेट करते थे। मगर इस बारी रानी और काजोल को उनकी गैर-मौजूदगी खल गई। इसी बीच रानी मुखर्जी और काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले मिलकर इमोशनल नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही रानी और काजोल से मिलती हैं तो दोनों गले लगा लेती हैं।
निसा देवगन ने बटोरी सुर्खियां
दुर्गा पूजा के खास मौके पर काजोल और अजय न की बेटी निसा देवगन एक बार फिर लाइमलाइट में आ गईं। दरअसल, पूजा दूसरे दिन काजोल अपने दोनों बच्चों युग और निसा को मां का दर्शन करने के लिए साथ लेकर आई थीं। जहां निसा ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। निसा के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर का एंब्रायडरी सूट पहना था। साथ ही सिंपल इयररिंग्स कैरी किए थे और बाल खुले रखे थे। जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिख रही थीं।
Created On :   28 Sept 2025 3:30 PM IST