बिग बॉस 19: नए कैप्टन को लेकर बिग बॉस के घर में मचा बवाल, गौरव को हरा इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, नया प्रोमो हुआ रिलीज

नए कैप्टन को लेकर बिग बॉस के घर में मचा बवाल, गौरव को हरा इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी, नया प्रोमो हुआ रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 को शुरू हुए एक महीने हो चुके हैं। और हर जगह ये शो छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी शो के जमकर मीम बन रहे हैं। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा का विषय बने हुए हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिल रहा है। अभी तक बिग बॉस के घरवालों को चार कैप्टन मिल चुके हैं और इस समय पांचवे की जंग जारी है। हालांकि, अब उस कंटेस्टें का नाम सामने आ गया है, जो घर में अगल कुछ दिन राज करने वाला है।

गौरव खन्ना भी कैप्टेंसी की दौड़ में थे शामिल

आपको बताते चलें कि फरहाना भट्ट और अशनूर कौर तो पहले से ही कैप्टेंसी टास्क की कंटेंडर थीं। लेकिन एक आवाज पहचानने वाले टास्क में गौरव खन्ना ने बाजी मारी और वो भी कैप्टेंसी की दौड़ में शामिल हो गए। इसके बाद कैप्टन का खिताब पाने के लिए अलग-अलग टास्क दिए गए। शो का एक प्रोमो भी रिलीज हुआ, जिसमें फरहाना और गौरव के बारे में लोग टिप्पणी कर रहे हैं। कुनिका, फरहाना पर भड़कती नजर आ रही हैं।

फरहाना भट्ट बनीं नई कैप्टन

बिग बॉस न एक म्यूजिकल चेयर टास्क दिया, जिसमें फरहाना गौरव को हराकर टास्क जीत गईं और अभिषेक बजाज के बाद इस घर की नई कैप्टन बन गईं है। उनकी जीत कई लोगों को हैरान कर रही है, क्योंकि अभी तक घरवालों से उनकी काफी लड़ाई हो चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसे घर चलाती हैं।

Created On :   26 Sept 2025 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story