National Award 2025: शाहरुख खान को आज मिलेगा करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नेशनल अवॉर्ड सिनेमा जगत का एक प्रतिष्ठित सम्मान है। बीते महीने यानी 1 अगस्त को प्रसारण मंत्रालय ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान किया था और आज 23 सितंबर को उन सभी विजेताओं को अवॉर्ड मिलेंगे। किसी भी कलाकार को ये अवॉर्ड मिलना बेहद ही सम्मान की बात होती है। आज शाम 4 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं। इस साल साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। वहीं शाहरुख खान उनके पूरे करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है।
कहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण लोग डीडी न्यूज चैनल के यूट्यूब पर देख सकते हैं। प्रसारण दोपहर तीन बजे शुरू हो जाएगा और पहले उन्हें रेड कार्पेट पर कैप्चर किया जाएगा। इसके बाद 4 बजे से अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होगी। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाला है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को 4 बजे सम्मानित करेंगी।
नेशनल अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान) और विक्रांत मैसी (12th Fail)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट डायरेक्टर- सुदीप्तो सेन (द केरला स्टोरी)
बेस्ट फीचर फिल्म- 12th Fail
बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफ - हनुमान (तेलुगु)
बेस्ट फिल्म इन एनिमेशन- हनुमान (तेलुगु)
बेस्ट होलसम एंटरटेनमेंट यानी एंटरटेन करने वाली सबसे पॉपुलर फिल्म- (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा गाने के लिए)
बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- विजयराघवन (पूक्कालाम), मुथुपेट्टई सोमू भास्कर (पार्किंग)
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- उर्वशी (उल्लोझुक्कू), जानकी बोदीवाला (वश)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- पीवीएम एस रोहित (बेबी)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव (जवान के गाने चलेया के लिए)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- द केरला स्टोरी
बेस्ट डायलॉग राइटर- सिर्फ एक बंदा काफी है
बेस्ट मेकअप - सैम बहादुर
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन ऑफ बैकग्राउंड स्कोर- एनिमल
बेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमल
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - वाथी
बेस्ट फिल्म फॉर प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एनवायरमेंटल इश्यूज- सैम बहादुर
बेस्ट स्क्रीनप्ले- बेबी (तेलुगु), पार्किंग (तमिल)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 2018- एवरीवन इज अ हीरो (मलयालम)
बेस्ट लिरिक्स- बलगाम (तेलुगु)
अलग-अलग भाषाओं की बेस्ट फिल्मों का नेशनल अवॉर्ड किसे मिला
बेस्ट तमिल फिल्म- पार्किंग
बेस्ट तेलुगु फिल्म- भगवंत केसरी
बेस्ट मराठी फिल्म- श्यामची आई
बेस्ट मलयालम फिल्म- उल्लोझुक्कू
बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल
बेस्ट गुजराती फिल्म- वश
बेस्ट बंगाली फिल्म- डीप फ्रिज
Created On :   23 Sept 2025 1:12 PM IST