अपकमिंग फिल्म: रिलीज हुआ फिल्म 'हक' का टीजर, दमदार किरदार में नजर आए इमरान हाशमी और यामी गौतम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'हक' का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने पति से परेशान है। उसके हक को दबाया जा रहा है। वह इंसाफ की मांग कर रही है। वह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची है। वह अदालत से कहती है कि उसे उसका हक दिया जाए। फिल्म का टीजर काफी शानदार है जिसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिल रही है।
टीजर हुआ रिलीज
टीजर में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी यामी गौतम से कहते हैं कि अगर तुम सही मुसलमान होती और अगर नेक-वफादार बीवी होती तो ऐसी बात कभी नहीं करती। इस पर यामी गौतम कहती हैं कि हम सिर्फ शाजिया बानो हैं। हमारी लड़ाई सिर्फ एक चीज की रही है। हमारे हक की। यामी गौतम इंसाफ के लिए अदालत का रुख करती हैं। इस पर उनसे कहा जाता है कि आपको किसी काजी के पास जाना चाहिए। इस पर यामी गौतम कहती हैं कि अगर हमारे हाथ किसी का खून हो जाए तो क्या आप तब भी मुझसे यही बात कहेंगे? इस पर इमरान हाशमी कहते हैं कि शरीयत का मामला अब इस कोर्ट में डिसकस होगा? जज इमरान हाशमी से कहते हैं कि यह आपका जाती मामला नहीं है। पूरा देश इस मामले में घुसने वाला है।
फिल्म स्टार कास्ट
फिल्म में यामी गौतम, इमरान हाशमी के अलावा वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा,असीम हट्टंगडी भी अहम किरदार में हैं। वहीं सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को रेशू नाथ ने लिखा है और विनीत जैन विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता, हरमन बावेजा ने फिल्म को प्राड्यूस किया है।
Created On :   23 Sept 2025 12:08 PM IST