अपकमिंग फिल्म: लद्दाख में भयंकर ठंड में फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग के दौरान सलमान को लगी चोट, मुंबई वापस लोटे एक्टर, जानें हेल्थ अपडेट

- लद्दाख में भयंकर ठंड में शूटिंग के दौरान सलमान को लगी चोट
- मुंबई वापस लोटे एक्टर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सलमान खान को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है और अब एक्टर फिल्म की शूटिंग में बिजी है। वो फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान सलमान खान को चोट लगी थीं। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शेड्यूल पूरा किया। वो मुंबई लौट आए हैं।
सलमान खान को लगी चोट
खबरों के अनुसार, 'लद्दाख शेड्यूल ने पूरी टीम धैर्य को टेस्ट किया। सलमान खान और क्रू ने लद्दाख में -10 डिग्री से कम तापमान में शूटिंग की। शरीर पर चोट लगने और कम ऑक्सीजन लेवल के बावजूद, सलमान ने इन परिस्थितियों का डटकर सामना किया।' लद्दाख में बैटल ऑफ गलवान शूटिंग पूरी करने के बाद अब सलमान फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग तैयारी शुरू करने वाले हैं। फिल्म का मुंबई शेड्यूल अगले हफ्ते में शुरू होगा। इसमें हाई लेवल एक्शन के साथ इमोशनल सीन्स भी होने वाले हैं।
सलमान वर्कफ्रंट
बता दें कि सलमान खान ने जुलाई में फिल्म बैटल ऑफ गलवान की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने मोशन पोस्टर शेयर किया था। हांलकि फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो बैटल ऑफ गलवान के अलावा वो बिग बॉस 19 में भी नजर आ रहे हैं। सलमान खान बिग बॉस 19 के होस्ट हैं। पिछले हफ्ते वीकेंड पर वो नजर नहीं आए थे क्योंकि वो लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे।
Created On :   21 Sept 2025 12:16 PM IST