बॉलीवुड रूमर्स: सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग रिश्ता किया कन्फर्म? एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को गले लगाते हुए दिया पोज, शेयर की तस्वीर

सामंथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु संग रिश्ता किया कन्फर्म? एक्ट्रेस ने डायरेक्टर को गले लगाते हुए दिया पोज, शेयर की तस्वीर
सामंथा रुथ प्रभु फिल्म निर्माता राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। सामंथा ने आज अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों को देख कर लगता है कि उन्होंने राज के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनोरंजन जगत में आए दिन किसी ना किसी के अफेयर और डेटिंग की खबरें चर्चा में रहती हैं। काफी लंबे समय से अफवाहें हैं कि सामंथा रुथ प्रभु फिल्म निर्माता राज निदिमोरु को डेट कर रही हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था। सामंथा ने आज अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों को देख कर लगता है कि उन्होंने राज के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस फोटो ने उनके रिश्ते की अफवाहों को एक बार फिर हवा दे दी है।

सामंथा ने राज के साथ शेयर की तस्वीर

सामंथा रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। यह तस्वीरें उन्होंने एक प्रोग्राम में खिंचवाईं। एक तस्वीर में वह राज निदिमोरु को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। सामंथा ने राज को अपनी बाहों में पकड़ा है जबकि राज ने उनकी कमर पकड़ रखी है। तस्वीरों में तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं। वहीं फोटो में सामंथा ब्लैक लेस ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि राज ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि, यह तस्वीर सामंथा के फ्रैगरेंस लॉन्च इवेंट की है। यह इवेंट इसी हफ्ते की शुरुआत में आयोजित किया गया था। इस इवेंट की कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बीते कुछ सालों में लिए गए फैसलों और छोटी-छोटी सफलताओं को सेलिब्रेट करने की बात कही।

सामंथा ने पोस्ट में कही ये बात

सामंथा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा - “दोस्तों और परिवार से घिरी हुई हूं। पिछले डेढ़ साल में मैंने अपने करियर के कुछ सबसे हिम्मत भरे कदम उठाए हैं। मैंने रिस्क लिए, अपनी इंट्यूशन पर भरोसा किया और चीजें सीखते हुए आगे बढ़ी। आज मैं इन छोटी-छोटी जीतों को सेलिब्रेट कर रही हूं। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं इतने ईमानदार और मेहनती लोगों के साथ काम कर रही हूं। भरोसा है, यह तो बस शुरुआत है।”

Created On :   8 Nov 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story