The Family Man 3 Trailer: रिलीज हुआ सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का शानदार ट्रेलर, जयदीप अहलावत के ट्रैप में फंसे मनोज बाजपेयी

- रिलीज हुआ सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का शानदार ट्रेलर
- जयदीप अहलावत के ट्रैप में फंसे मनोज बाजपेयी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'द फैमिली मैन' ओटीटी की सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक है। जिसका इंतजार फैंस पिछले 4 सालों से कर रहे हैं। अब ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि मेकर्स ने फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस हिट प्राइम वीडियो सीरीज का ट्रेलर काफी धांसू है। शुक्रवार को मुंबई में एक फैंस और मीडिया इवेंट में ट्रेलर को रिलीज किया गया, सीजन 3 में श्रीकांत खुद को, अपने परिवार और देश को एक आसन्न खतरे से बचाने के लिए समय के खिलाफ दौड़ लगाते हुए दिखाई देते हैं, जिसमें अब शिकारी ही शिकार बन जाता है।
कैसा है ट्रेलर
अमेजन प्राइम वीडियो ने शुक्रवार दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत (मनोज) से होती है जो अपने परिवार को बताता है कि वह एक जासूस है साथ ही, फिर पता चलता है कि उसे एक अपराधी घोषित कर दिया गया है और उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी है। श्रीकांत अपने परिवार के साथ भागने की फिरात में। उसका दोस्त जेके (शारिब हाशमी) उसकी मदद करता है। लेकिन फिर वह सोचता है कि उसे फंसाने की इस साजिश के पीछे कौन हो सकता है। श्रीकांत के पतन की मास्टरमाइंड निमरत कौर है, उसे नार्थ-ईस्ट के एक खतरनाक ड्रग तस्कर (जयदीप अहलावत स्टारर) में अपना हथियार मिल जाता है, और अब श्रीकांत को इस नए खतरे से निपटने का रास्ता खोजना होगा।
फिल्म स्टार कास्ट
सीजन 3 में शारिब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेषा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरी, और गुल पनाग ने अपनी भूमिकाओं को फिर से दोहराया है। वहीं तीसरे सीजन में इस बार दो नए दुश्मनों की एंट्री हुई है ये जयदीप अहलावत और निम्रत कौर हैं। द फैमिली मैन सीजन 3 का प्रीमियर 21 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 देशों और रीजन्स में रिलीज होगा। बता दें कि राज, डीके और सुमन कुमार द्वारा लिखित और सुमित अरोड़ा के धांसू डायलॉग्स के साथ, इस जबरदस्त सीरीज का निर्देशन राज और डीके ने किया है।
Created On :   7 Nov 2025 4:37 PM IST













