Haq Screening: फिल्म हक की स्क्रिनिंग में लगा सितारों का मेला, आदित्य धर के साथ पहुंची यामी, कूल लुक में दिखे इमरान हाशमी

- फिल्म हक की स्क्रिनिंग में लगा सितारों का मेला
- आदित्य धर के साथ पहुंची यामी
- कूल लुक में दिखे इमरान हाशमी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'हक' को लेकर चर्चा में हैं। 'हक' का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म 'हक' 1985 के मोहम्मद अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध फैसले से प्रेरित है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम ने लीड रोल में हैं। आज मुंबई में 'हक' की स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म की स्क्रिनिंग में मनोरंजन जगत के तमामा सितारें पहुंचे।
यह भी पढ़े -मशहूर इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में भी आ चुका है नाम
पति आदित्य के साथ स्क्रीनिंग में पहुंची यामी
यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म 'हक' की रिलीज की तैयारी में जुटी हैं। यह फिल्म शुक्रवार, 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन आज बुधवार को मुंबई में इसकी एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में यामी उनके पति और फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आदित्य धर भी शामिल हुए। यामी ने हरे रंग की साड़ी पहनी। वहीं आदित्य काले रंग के कोट-पेंट में हैंडसम दिखे। इस जोड़े ने हाथ पकड़े और मुस्कुराते हुए पैपराजी को जमकर पोज दिए।
कूल लुक में नजर आए इमान हाशमी
फिल्म 'हक' में यामी गौतम के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान इमरान कूल लुक में नजर आए। इमरान ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ सिंपल पेंट कैरी की। इस लुक के साथ इमरान ने व्हाइट शूज कैरी किए। इमरान का सिंपल लुक उनके फैंस को काफी कूल लगा।
रेड ड्रेस में नजर आईं मनीषा रानी
एकता के साथ नजर आए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
साड़ी में खूबसूरत दिखीं चुम दरांग
आयशा खान
बिग बॉस फेम नेहल
जरीन खान
मन्नारा चोपड़ा
अनाया बांगर
एल्विश और समर्थ
ईशा मालवीय
Created On :   6 Nov 2025 12:42 PM IST












