फिल्म कलेक्शन: ‘बाहुबली द एपिक’ से लेकर फिल्म ‘थामा’ तक, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने किया शानदार कलेक्शन

‘बाहुबली द एपिक’ से लेकर फिल्म ‘थामा’ तक, सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने किया शानदार कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सिनेमाघरों में बॉलीवुड और साउथ की कई सारी फिल्में लगी हुई है। इस लिस्ट में कई बड़े स्टार की फिल्में शामिल हैं, जैसे ‘बाहुबली द एपिक’, ‘थामा’, ‘कांतारा 2’। बाहुबली द एपिक’, ‘थामा’, ‘कांतारा 2’ तीने ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है। सोमवार का दिन इन फिल्मों के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ और बॉक्स ऑफिस पर ये फीकी साबित हुईं। आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है। वहीं कंतारा भी 600 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर चुकी है।

बाहुबली द एपिक कलेक्शन

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली द एपिक' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने बीते सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं इसने रविवार को 6.3 करोड़ रुपये कमाए थे। यह दिखा रहा फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई है। ‘बाहुबली द एपिक’ ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 26 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

थामा कलेक्शन

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना अभिनीत 'थामा' ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये से शानदार शुरुआत की थी। इस फिल्म ने बीते दिन सोमवार यानी 14वें दिन 1.5 करोड़ रुपये कमाए, जबकि रविवार को 4.5 करोड़ रुपये कमाए थे। 'थामा' ने अभी तक कुल 121.8 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

एक दीवाने की दीवानियत कलेक्शन

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। इस फिल्म ने सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने रविवार को 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने अभी तक 14 दिनों में कुल 66.05 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

कांतारा चैप्टर 1 कलेक्शन

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 35 दिनों बाद भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। हालांकि फिल्म की कमाई अब गिरती नजर आ रही है। इस फिल्म ने सोमवार को मात्र 87 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने रविवार को 3.65 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कांतारा चैप्टर 1' ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 611.69 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Created On :   4 Nov 2025 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story