Shahrukh Khan King Look: शाहरुख खान ने ब्रैड पिट को किया कॉपी? अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

शाहरुख खान ने ब्रैड पिट को किया कॉपी? अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने दिया रिएक्शन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। जब से फिल्म का टाइटल रिवील किया गया है फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वीडियो में जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ किया वो था शाहरुख खान का लुक। शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ के पहले लुक ने फैंस को तो एक्साइटेड किया ही, लेकिन कुछ दर्शकों ने उनके लुक की तुलना हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की फिल्म ‘एफ1’ से कर डाली। इंटरनेट पर दोनों सितारों की तस्वीरें साथ-साथ रखकर तुलना की जा रही है, जिसके बाद यह बहस छिड़ी कि क्या शाहरुख ने हॉलीवुड से कॉन्सेप्ट लिया है। अब इस पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन सामने आ गया है।

शाहरुख की ब्रैड पिट के लुक से कंपेयर

दरअसल, ‘किंग’ के पहले पोस्टर में शाहरुख खान नीली शर्ट और टैन जैकेट में नजर आए, ठीक वैसे ही जैसे ब्रैड पिट अपने रेसिंग ड्रामा ‘एफ1’ में दिखाई दिए थे। इस मिलते-जुलते लुक पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ लोगों ने इसकी तारीफ की है तो कईयों ने इसे सीधा 'कॉपी' कहकर निशाना साधा। कई यूजर्स ने मीम्स बनाते हुए शाहरुख को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े -यादों में महाराज भतीजे की प्रेरणा, जिस केंद्र ने 'अभिनय चक्रवर्ती' बनाया, वही 'अवसान' का बना कारण

सिद्धार्थ आनंद का रिएक्शन

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस पूरे विवाद पर अपना रिएक्शन देकर ट्रोल्स को चुप करा दिया। उन्होंने एक पोस्ट पर हंसते हुए इमोजी और ‘ओके’ हैंड साइन शेयर किया, जिसमें किसी यूजर ने लिखा था- 'अगर बॉलीवुड फिल्म में जहाज है तो कॉपी ऑफ टाइटैनिक, जेट है तो टॉप गन की नकल और अब शर्ट एक जैसी हो तो एफ1 की कॉपी!' सिद्धार्थ के इस जवाब ने साफ कर दिया कि वो इन बेबुनियाद आरोपों को सिर्फ मजाक के रूप में ले रहे हैं।


यह भी पढ़े -रीता भादुड़ी बर्थडे किडनी की समस्या के बावजूद सेट पर हमेशा सक्रिय रहीं एक्ट्रेस, काम के प्रति जुनून और समर्पण बना लोगों के लिए प्रेरणा

शाहरुख ने किंग पर क्या कहा?

शाहरुख खान ने भी अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘किंग’ को लेकर कई बातें शेयर कीं। उन्होंने कहा कि यह किरदार उनके अब तक के रोल्स से सबसे अलग है- एक अंधेरा, हिंसक और रहस्यमय इंसान जो किसी से सवाल नहीं करता, सिर्फ कार्रवाई करता है। उनके शब्दों में 'किंग का किरदार बेहद दिलचस्प है, उसमें बुराई की कई परतें हैं। वह लोगों को मार देता है और कभी माफी नहीं मांगता।' जिसके बाद से ये भी चर्चा है कि फिल्म में शाहरुख विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

Created On :   4 Nov 2025 11:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story