अपकमिंग फिल्म: रिलीज हुआ फिल्म ‘मस्ती 4’ का मजेदार ट्रेलर, फिल्म में हुई ये नई एंट्री, फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी एडल्ट कॉमेडी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद अब मिलाप जावेरी बॉलीवुड की एडल्ट कॉमेडी फ्रेंचाइजी मस्ती का चौथा भाग लेकर आ रहे हैं। रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर से साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। एडल्ट कॉमडी फ्रेंचाइजी मस्ती का चौथा भाग ‘मस्ती 4’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। एक बार फिर तीनों कलाकार मस्ती करते नजर आएंगे। फिल्म में कुछ नए कलाकरों की भी एंट्री हो गई है।
फिर दिखेगी एडल्ट कॉमेडी
3 मिनट 4 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि फिल्म का कॉन्सेप्ट एक बार फिर एडल्ट कॉमेडी ही है। जहां फिल्म के तीनों स्टार्स रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदसानी एडल्ट जोक मारते नजर आएंगे। ट्रेलर में भी कई तरह के एडल्ट जोक सुनाई दे रहे हैं। ट्रेलर देखकर फिल्म के कॉन्सेप्ट में कुछ भी नया नहीं दिखाई देता है। इस बार फिल्म की कहानी लव वीजा पर आधारित है।
यह भी पढ़े -यादों में महाराज भतीजे की प्रेरणा, जिस केंद्र ने 'अभिनय चक्रवर्ती' बनाया, वही 'अवसान' का बना कारण
नए चेहरों की हुई एंट्री
फिल्म में इस बार कुछ नए चेहरों की भी एंट्री हुई है। इस बार फीमेल लीड के अलावा मेल एक्टर्स में भी नए चेहरे देखने को मिल रहे हैं। रितेश-विवेक और आफताब के अलावा इस बार फिल्म में अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसे कलाकारों की भी इस फ्रेंचाइजी में एंट्री हुई है। इनकी एंट्री ही फिल्म में कुछ नया टच दे रही है। बाकी कहानी ट्रेलर से पहले जैसी ही लग रही है। ‘मस्ती 4’ का डायरेक्शन मिलाप जावेरी ने किया है। ‘मस्ती 4’ 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Created On :   4 Nov 2025 3:42 PM IST












