अपकमिंग फिल्म: आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म अल्फा हुई पोस्टपोन, जानें स्पाई थ्रिलर फिल्म की नई रिलीज डेट

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म अल्फा हुई पोस्टपोन, जानें स्पाई थ्रिलर फिल्म की नई रिलीज डेट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'अल्फा' को लेकर चर्चा में है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी। हालांकि अब 'अल्फा' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। फैंस को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार अभी और करना पड़ेगा। अब ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'अल्फा' की रिलीज डेट पोस्टपोन क्यों हुई, इसकी वजह भी सामने आ गई है।

रिलीज डेट टली

'अल्फा' पहले 25 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 'अल्फा' भारत की पहली फीमेल लीड एक्शन फिल्म है। आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी और इसमें वीएफएक्स का जमकर इस्तेमाल किया जाएगा। फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन होने की वजह भी वीएफएक्स ही है।

वीएफएक्स की वजह से लग रहा टाइम

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए यशराज फिल्म्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा- 'अल्फा हमारे लिए एक बेहद खास फिल्म है और हम इसे इसके सबसे सिनेमाई रूप में पेश करना चाहते हैं। हमें एहसास हुआ है कि वीएफएक्स में हमारे शुरुआती अनुमान से थोड़ा ज्यादा समय लगेगा। हम अल्फा को एक ऐसा थिएटर एक्सपीरियंस बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते जिसे हर कोई पसंद करे। इसलिए अब हम फिल्म को 17 अप्रैल, 2026 को रिलीज करेंगे।'

Created On :   3 Nov 2025 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story