अपकमिंग फिल्म: कानूनी पचड़े में पड़ी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक, शाह बानो की बेटी ने भेजा कानूनी नोटिस

कानूनी पचड़े में पड़ी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक, शाह बानो की बेटी ने भेजा कानूनी नोटिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'हक' को लेकर चर्चा में हैं। 'हक' का टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने पति से परेशान है। उसके हक को दबाया जा रहा है। वह इंसाफ की मांग कर रही है। वह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंची है। वह अदालत से कहती है कि उसे उसका हक दिया जाए। इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'हक' रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में पड़ गई है। शाह बानो की बेटी सिद्दीका बेगम ने निर्माताओं को फिल्म के प्रचार और रिलीज पर तुरंत रोक लगाने के लिए एक कानूनी नोटिस भेजा है। यह फिल्म शाह बानो के केस पर आधारित है।

शाह बानो की बेटी ने भेजा कानूनी नोटिस

खबरों के मुताबिक फिल्म 'हक' 1985 के सुप्रीम कोर्ट के मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। यह केस महिला अधिकारों और उनके भरण-पोषण कानूनों से संबंधित है। इस केस को मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई में मील का पत्थर माना जाता है। नोटिस के मुताबिक सिद्दीका बेगम ने इल्जाम लगाया है कि दिवंगत शाह बानो बेगम की निजी जिंदगी को उनके कानूनी उत्तराधिकारियों की इजाजत के बिना दिखाया जा रहा है। कानूनी नोटिस निर्देशक सुपर्ण वर्मा, निर्माता जंगली पिक्चर्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ सीबीएफसी को भेजा गया है।

फिल्म स्टार कास्ट

सुपर्ण एस वर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम के अलावा वर्तिका सिंह, दानिश हुसैन, शीबा चड्ढा और असीम हत्तंगडी अहम किरदारों में हैं। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विनीत जैन, विशाल गुरनानी, जूही पारेख मेहता और हरमन बावेजा हैं। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज होगी।

Created On :   3 Nov 2025 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story