Ek Deewane Ki Deewaniyat BO Collection: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ने रचा इतिहास, बनी साल की तीसरी सुपरहिट हिंदी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2025 बॉलीवुड के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है। अक्षय कुमार, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी हैं। ऐसे में हर्षवर्धन राणे की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत ने अपने बजट का दोगुना कमाकर सभी को चौंका दिया है। यह फिल्म पहले ही वीकेंड में हिट साबित हो गई थी। 11 दिन की कमाई के बाद इसे सुपरहिट का तमगा मिल चुका है।
अपने दूसरे सप्ताह में भी फिल्म 'थामा' और 'बाहुबली द एपिक' जैसे बड़ी फिल्मों की मौजूदगी में अच्छा खासा बिजनेस कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है...
अभी तक फिल्म ने की इतनी कमाई
मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी एक दीवाने की दीवानियत ने 10 दिनों के अपने लंबे सप्ताह में 55.15 करोड़ रुपये कमाए। 11वें दिन फिल्म की कमाई 2.35 करोड़ रुपये रही। वहीं, आज 12वें दिन फिल्म कल की कमाई को पीछे छोड़ती नजर आ रही है। सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 6:05 बजे तक 1.98 करोड़ कमा लिए हैं। इस तरह इसका टोटल कलेक्शन 59.48 करोड़ हो चुका है। बता दें कि ये आंकड़े फिलहाल फाइनल नहीं हैं, इनमें परिवर्तन हो सकता है।
बनी साल की तीसरी बड़ी हिट
इस साल बॉलीवुड में केवल तीन फिल्मों को ही सुपरहिट का तमगा मिला है। दीवानियत से पहले हर्षवर्धन राणे की 'सनम तेरी कसम' और दूसरी रणवीर कपूर की 'ये जवानी है दीवानी' ही सुपरहिट रही हैं। खास बात ये है कि दोनों ही फिल्में री-रिलीज हुई हैं।
फिल्म के बजट की बात करें तो इसे केवल 25 करोड़ रुपये में बनाया गया है। वहीं कमाई में यह 11 दिनों में ही करीब 79 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है। वहीं अगर आज की अभी तक हुई कमाई को जोड़ लें तो यह 80 करोड़ के लगभग कमाई कर चुकी है।
Created On :   1 Nov 2025 7:37 PM IST












