अपकमिंग फिल्म: मानव कौल की फिल्म ‘बारामूला’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, बच्चों की मिस्टीरियस किडनैपिंग ने खींचा ध्यान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मानव कौल इन दिनों अपनी फिल्म‘बारामूला ’ को लेकर चर्चा में है। अगर आपको भी सस्पेंस, थ्रीलर फिल्म देखना पसंद है तो ये फिल्म आपको काफी पसंद आएगी। फिल्म का मिस्टीरियस ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें बच्चों के रहस्यमयी तरीके से गायब होने की घटना दर्शकों को हैरान कर रही है। यह फिल्म जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर ने फैंस को चौंकाया
फिल्म 'बारामूला' के मेकर्स ने 2 मिनट 13 सेकेंड का ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर की शुरुआत एक बच्चे के गायब होने से होती है। इसके बाद डीएसपी सैय्यद रिदवान इस केस की जांच करने अपने परिवार के साथ गांव आते हैं। डीएसपी के घर में भी अजीब-अजीब घटनाएं होती हैं। फिर इसी तरह और बच्चों के गायब होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ दृश्य तो रोंगटे खड़े करने का काम करते हैं।
 यह भी पढ़े -बॉलीवुड के 'बैड बॉयज' का रियूनियन, रजा मुराद ने शेयर की रंजीत, किरण कुमार और गुलशन ग्रोवर संग फोटो
यह भी पढ़े -बॉलीवुड के 'बैड बॉयज' का रियूनियन, रजा मुराद ने शेयर की रंजीत, किरण कुमार और गुलशन ग्रोवर संग फोटो
फिल्म स्टार कास्ट
इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जम्भाले ने किया गया है। वहीं इसकी कहानी को आदित्य धर ने लिखा है। इसका निर्माण ज्योति देशपांडे, आदित्य, लोकेश धर ने किया है। कश्मीर के बारामूला पर आधारित इस फिल्म की कहानी 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Created On :   30 Oct 2025 3:55 PM IST














