अपकमिंग फिल्म: 'किंग' से लीक हुआ शाहरुख खान का तलवारबाजी वाला सीन? फोटो की सामने आई सच्चाई, जानें क्या है पूरा मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज के अभी समय है लेकिन फैंस इसकी एक एक अपडेट के लिए एक्साइडेट हैं। इसके सेट से जुड़ी खबरें और चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि यह फिल्म 'किंग' के एक तलवारबाजी एक्शन सीक्वेंस का लीक हुआ सीन है। लेकिन क्या यह तस्वीर सच में असली है? या फिर यह सिर्फ एक AI जनरेटेड कॉन्सेप्ट है?
तलवारबाजी करते दिखे शाहरुख?
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई, जिसे देखकर फैन्स में उत्साह की लहर दौड़ गई। तस्वीर में सूट पहने एक शख्स कई हथियारबंद लोगों से तलवारों के साथ लड़ता नजर आ रहा था। तस्वीर में बैकग्राउंड पूरी तरह से पीले कलर का नजर आ रहा है। इसके अलावा दोनों तरफ मूर्तियां दिख रही थीं। यह तस्वीर किसी मॉनिटर पर दिखाई दे रही थी, जैसे सेट पर शॉट चेक करते समय होती है। इस तस्वीर को सबसे पहले एक एसआरके फैन क्लब ने किंग एक्शन सीक्वेंस कैप्शन के साथ शेयर किया था। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक पॉपुलर पेज ‘लेस्ट सिनेमा’ ने भी इसे शेयर करते हुए लिखा- 'फिल्म किंग में शाहरुख खान!' बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर शाहरुख के फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
यह भी पढ़े -मशहूर अभिनेता परेश रावल की 'द ताज स्टोरी' का दमदार प्रोमो रिलीज
सीन असली या AI का खेल?
जैसे-जैसे तस्वीर वायरल हुई तो लोगों के बीच सवाल उठने लगे- क्या यह सचमुच फिल्म किंग का सीन है या फिर किसी ने AI की मदद से यह कॉन्सेप्ट इमेज बना दी? ट्विटर के AI चैटबॉट Grok से जब एक यूजर ने यह सवाल पूछा, तो जवाब मिला- 'यह तस्वीर AI-जनरेटेड लगती है, जिसमें फैन-मेड आर्ट जैसी स्टाइलिस्टिक लाइटिंग और शैडो इस्तेमाल किए गए हैं।' हालांकि, फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इस पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। उन्होंने बस इतना कहा कि फिल्म में वाकई एक शानदार स्वॉर्डफाइट सीन है, लेकिन यह नहीं बताया कि वायरल फोटो उसी सीक्वेंस की है या नहीं।
यह भी पढ़े -मशहूर गायिका-गीतकार आस्था गिल ने बताया संगीतकार बनने की सोच कैसे बदली
Created On :   29 Oct 2025 12:40 PM IST












