फिल्म कलेक्शन: रविवार को फिल्म ‘थामा’ का जलवा रहा बरकरार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी की ठीक-ठाक कमाई, जानें बाकी फिल्मों का हाल

रविवार को फिल्म ‘थामा’ का जलवा रहा बरकरार, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने भी की ठीक-ठाक कमाई, जानें बाकी फिल्मों का हाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय सिनेमाघरों में बलीवुड से लेकर साउथ तक कई सारी फिल्में लगी हुई है। रविवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए काफी शानदार रहा है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और संडे को जमकर कलेक्शन किया। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मल रहा है। जबकि दूसरी फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने भी ठीक-ठाक कलेक्शन किया। इसके अलावा 'कांतारा चैप्टर 1' ने भी बढ़िया कमाई की। चलिए जानते हैं संडे को इन सभी फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया।

फिल्म थामा कलेक्शन

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी। फिल्म ने बीते दिन रविवार को 13 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 13.1 करोड़ रुपये कमाए थे। 'थामा' ने अभी तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 91.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं जबकि वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म का बजट करीब 140 करोड़ रुपये है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे स्टार्स नजर आए हैं।

फिल्म एक दीवाने की दीवानियत कलेक्शन

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है। यह फिल्म भी 'थामा' के साथ ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रविवार को 6.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 6.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 'एक दीवाने की दीवानियत' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 41.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये बताया गया है।

फिल्म कांतारा चैप्टर 1 कलेक्शन

साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को थिएटर्स में रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने रविवार को 10 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शनिवार को 9 करोड़ रुपये कमाए थे। 'कांतारा चैप्टर 1' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल 589.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'कांतारा चैप्टर 1' ने अब तक 867 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन जुटा लिया है। फिल्म ने यह कारनामा अपनी रिलीज के 25 दिन के भीतर कर दिखाया है।

Created On :   27 Oct 2025 10:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story