Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में हुआ इस बार डबल एविक्शन, बाहर हुए यह दो कंटेस्टेंट्स, फैंस को लगा झटका

बिग बॉस 19 के घर में हुआ इस बार डबल एविक्शन, बाहर हुए यह दो कंटेस्टेंट्स, फैंस को लगा झटका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉपुलर रियलिटी शो बिग 19 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। घरवालों के ड्रामे और विवाद चर्चा में हैं। हर हफ्ते नए-नए मोड़ और ड्रामा देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 19 के वीकएंड वार का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से होता है। 'बिग बॉस 19' के घर में इस हफ्ते एक नहीं बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि दोनों कंटेस्टेंट्स बीते कुछ दिनों से सिर्फ एक-दूसरे के साथ ही नजर आ रहे थे। आपको बता दें बसीर अली और नेहल चुड़ासमा का सफर बिग बॉस में खत्म हो गया है। बिग बॉस तक की एक्स पोस्ट के मुताबिक इस बार ना तो कोई सीक्रेट रूम का ट्विस्ट है और ना ही कोई और बड़ा मोड़।

वीकेंड का वार पर तान्या को सपोर्ट

बता दें दूसरी ओर वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई। इस दौरान तान्या काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने शहबाज से बातचीत में कहा कि जब उनका कुनिका से झगड़ा हुआ, तो नीलम ने हमेशा उनके खिलाफ बातें कीं। इसी मुद्दे पर वीकेंड का वार में सलमान खान ने नीलम की जमकर क्लास लगाई।



यह भी पढ़े -झोली फैलाकर छठी मैया से पवन सिंह ने मांगी औलाद, नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

नीलम और नेहल की सलमान ने लगाई क्लास

सलमान ने कहा- 'तान्या ने कभी तुम्हारे पीछे कुछ नहीं बोला, वो तुम्हारी सच्ची दोस्त थी, लेकिन तुमने हमेशा उसके बारे में बातें कीं।' उन्होंने यह भी जोड़ा कि 'नीलम सिर्फ तान्या की वजह से नहीं दिखती और तान्या भी नीलम की वजह से नहीं। यही बात अशनूर और अभिषेक पर भी लागू होती है।' सलमान के इन शब्दों से तान्या की आंखों में फिर आंसू आ गए, जबकि दर्शकों को उनका यह समर्थन बहुत पसंद आया।

Created On :   25 Oct 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story