फिल्म कलेक्शन: रिलीज होते ही सिनेमाघरों में छाई रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा', आयुष्मान के करियर की बनी सबसे बड़ी ओपनर, जानें फर्स्ट डे कलेक्शन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर, मंगलवार को सिनेमाघरों रिलीज किया गया। उम्मीद के मुताबिक 'थामा' को ओपनिंग डे पर दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ इस फिल्म ने दमदार शुरुआत की है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और फिल्म आयुष्मान के करियर सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है।
'थामा' कलेक्शन डे 1
मैडॉक के हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी से अब 'थामा' ने सिनेमाघरों में एंट्री की है। ये दिवाली रिलीज दर्शकों के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं है और इसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाका कर दिया है। हालांकि फिल्म की एडवांस बुकिंग खास नहीं हुई थी जिससे मेकर्स की टेंशन बढ़ गई थी लेकिन फिल्म के लिए को देखने के लिए थिएटर्स में जनता उमड़ पड़ी है। इसी के इसने रिलीज के पहले दिन भर-भरकर नोट छापे और कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए। खबरों के मुताबिक 'थामा' ने रिलीज के पहले दिन 24 करोड़ की कमाई की है।
'थामा' बनी आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनर
'थामा' को रिलीज के पहले दिन दर्शको से भरपूर प्यार मिला है। आदित्य सरपोतदार निर्देशित इस फिल्म ने ना केवल पहले दिन शानदार कमाई की है बल्कि इ ये फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। 'थामा' नेन मैडॉक के हॉरर यूनिवर्स की स्त्री 2 को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी मात दे दी है। बता दें कि इसने 24 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के साथ स्त्री के 6.82 करोड़, मुंज्या के 4 करोड़ और भेड़िया के 7.48 करोड़ के पहले दिन की कमाई को धूल चटा दी है।
साल की टॉप 5 ओपनर
वॉर 2 52.5 करोड़
छावा- 33.10 करोड़
सिकंदर 30.06 करोड़
हाउसफुल 5- 24.35 करोड़
थामा- 24 करोड़
Created On :   22 Oct 2025 11:52 AM IST