Maddock’s Next Chapter: फिल्म ‘थामा’ के बाद इस तारीख को आ रही, रश्मिका की ‘थामा’ में दिखी झलक, अनीत पड्डा निभाएंगी लीड रोल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयुष्मान खुराना और रश्मिका अंदाना अभिनीत फिल्म 'थामा' दिवाली पर सिनेमाघरों रिलीज हो गई है। लेकिन मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स अब और बड़ा होने वाला है, क्योंकि इस यूनिवर्स में जुड़ने जा रही है एक नई फिल्म जिसका नाम है- शक्ति शालिनी। इस बार सैयारा फेम अनीत पड्डा दर्शकों को हंसाते और डराते नजर आएंगी। हाल ही में दिवाली पर रिलीज हुई रश्मिका मंदाना की थामा के एंड-क्रेडिट सीन में फिल्म की झलक दिखाई गई, जिसने फैंस को थ्रिल्ड कर दिया है।
रिलीज डेट भी आई सामने
अब मेकर्स ने फिल्म शक्ति शालिनी की रिलीज डेट भी तय कर दी है 24 दिसंबर 2026। अब यह ऑफिशियल हो गया है। इमर्जिंग एक्ट्रेस अनीत पड्डा जल्द ही शक्ति शालिनी नाम की नई फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं। यह फिल्म मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली कड़ी होगी और इसे 24 दिसंबर 2026 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान एक खास सरप्राइज के साथ किया गया। हाल ही में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा के एंड-क्रेडिट सीन में शक्ति शालिनी की झलक दिखाई गई। उस छोटे से टीजर में अनीत पड्डा का पहला लुक सामने आया, जिसे देखकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आए।
कियारा आडवाणी की जगह आईं अनीत
इस फिल्म की लीड रोल के लिए शुरुआत में कियारा आडवाणी को चुना गया था। लेकिन प्रेगनेंसी की वजह से उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी, जिसके बाद यह रोल अनीत पड्डा को ऑफर किया गया।
Created On :   21 Oct 2025 4:53 PM IST