अपकमिंग फिल्म: ‘तेरे इश्क में’ का टाइटल ट्रैक सुन दिवाने हुए दर्शक, धनुष-कृति की केमिस्ट्री ने लूटा दिल फैंस बोले-धमाका कर दिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धनुष और आनंद एल राय की फिल्म रांझणा को दर्शकों का जमकर प्यार मिला था। इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद धनुष और आनंद एल राय एक नई लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'तेरे इश्क में'। इस फिल्म में एक्टर कृति सेनन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। अब आनंद एल राय के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'तेरे इश्क में' का टाइटल ट्रैक मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस गाने में धनुष की दीवानगी दर्शकों को इमोशनल कर रही है। 'तेरे इश्क में' एक म्यूजिकल फिल्म है, जिसके गानों को इरशाद कामिल ने लिखा है। यह फिल्म इसी साल 28 नवंबर को रिलीज होगी।
फिल्म के गाने में क्या आया नजर?
गाना शुरू होता है धनुष के हाथ में शराब की बोतल के साथ, जहां वो एक बार में जाकर ड्रिंक मांगते हैं। कृति भी इसी दौरान उन्हें उस हालत में देखकर हैरान हो जाती हैं। इसके बाद शुरू होता है वो दर्द जो प्यार खोने का है और पूरे गाने में धनुष के चेहरे पर साफ-साफ नजर आता है। इस मोहब्बत में जुनून है, प्यार को पाने की जिद्द है। हालांकि फिल्म की कहानी क्या होगी, ये गाने से ज्यादा क्लियर नहीं हुआ है।
नेटिजंस ने कहा- परफेक्ट सॉन्ग
साउथ सुपरस्टार धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टाइटल ट्रैक रिलीज होते ही दर्शकों को दीवाना कर रहा है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘अरिजीत-एआर रहमान का जादू और धनुष-कृति की ऑनस्क्रीन कमेस्ट्री बिल्कुल परफेक्ट है।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘शानदार।’ इसके अलावा अन्य यूजर्स इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
Created On :   18 Oct 2025 6:04 PM IST